विभिन्न कार्यक्षेत्रों में जुटे 1.2 लाख करोड़ रुपये वाले औद्योगिक समूह महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) ने आज कहा कि वह अमेरिकी कंपनियों की भारत में अपना विनिर्माण आधार स्थापित करने में मदद करके उनकी विनिर्माण मौजूदगी को बढ़ाने में सहायता करने के लिए तैयार है।
बीएसई पर दिन के कारोबार के दौरान महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (एमऐंडएम) का शेयर 1.5 प्रतिशत बढ़कर 1,547 रुपये पर बंद हुआ।
शेयर बाजार को दी गई सूचना में महिंद्रा ग्रुप ने कहा कि समूह इच्छुक कंपनियों को भारत में अपना विनिर्माण आधार स्थापित करने के लिए कई तरह से समर्थन देगा। इसमें मॉड्यूलर प्लग ऐंड प्ले सूट की पेशकश; बुनियादी ढांचे, आपूर्ति श्रृंखला, प्रौद्योगिकी, स्वचालन आदि सहित विनिर्माण के लिए एकीकृत दृष्टिकोण; विनियमों और अनुपालन के संबंध में अनुभव साझा करने के साथ-साथ पर्यावरण और सामाजिक प्रशासन (ईएसजी) पर ध्यान केंद्रित करना शामिल है।
कंपनी ने आगे कहा कि महिंद्रा समूह महत्त्वपूर्ण स्थानों पर आत्मनिर्भर औद्योगिक पार्क प्रदान करता है और मंजूरी की प्रक्रियाओं के जरिये कंपनियों का मार्गदर्शन करने की विशेषज्ञता रखता है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि एमऐंडएम किन क्षेत्रों पर ध्यान देगी।
महिंद्रा ग्रुप की स्वचालन, कृषि उपकरण, आईटी, वित्तीय सेवाओं, अक्षय ऊर्जा, कृषि, लॉजिस्टिक्स, आतिथ्य और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में मौजूदगी है। वॉल्यूम के लिहाज से यह दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैक्टर कंपनी है।