facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

HCL tech का वेरिजोन संग 2.1 अरब डॉलर का करार

HCL Tech को उम्मीद है कि नवंबर 2023 से शुरू होने वाले अगले छह वर्षों के दौरान इस सौदे का उसके राजस्व पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

Last Updated- August 11, 2023 | 10:58 PM IST
HCL tech

आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एचसीएलटेक (HCL tech) ने अमेरिका की वेरिजोन कम्युनिकेशंस की उद्यम शाखा वेरिजोन बिजनेस के साथ 2.1 अरब डॉलर का करार किया है। वेरिजोन बिजनेस के वैश्विक उद्यम ग्राहकों को प्रमुख प्रबंधित नेटवर्क सेवाएं (एमएनएस) उपलब्ध कराने के लिए यह करार किया गया है।

एचसीएलटेक को उम्मीद है कि नवंबर 2023 से शुरू होने वाले अगले छह वर्षों के दौरान इस सौदे का उसके राजस्व पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा क्योंकि इस अवधि के दौरान नए करार का कुल अनुमानित मूल्य 2.1 अरब डॉलर होगा।

यह साझेदारी वेरिजोन की नेटवर्किंग शक्ति, समाधान और उसके स्तर को एचसीएलटेक की प्रबंधित सेवा क्षमताओं के साथ जोड़ती है ताकि उद्यम ग्राहकों के लिए बड़े स्तर पर वायरलाइन सेवा वितरण के नए युग की शुरुआत की जा सके।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वेरिजोन बिजनेस सभी ग्राहक अधिग्रहण, बिक्री, समाधान और अपने ग्राहकों के की व्यापक योजना तथा विकास का नेतृत्व करती रहेगी। एचसीएलटेक बिक्री उपरांत कार्यान्वयन और मौजूदा समर्थन का नेतृत्व करेगी।

ऑपरेशंस के कुछ चयनित कर्मचारी एचसीएलटेक में स्थानांतरित किए जाएंगे

उद्यम स्तर पर समन्वित जिम्मेदारियों के निष्पादन के लिए वेरिजोन बिजनेस ग्लोबल कस्टमर ऑपरेशंस के कुछ चयनित कर्मचारी एचसीएलटेक में स्थानांतरित किए जाएंगे। इस साझेदारी से ग्राहकों को विभिन्न स्थानों, भौगोलिक क्षेत्रों और उपकरणों में जटिल परिचालन वातावरण के मार्गदर्शन में मदद मिलने की उम्मीद है। साथ ही 5जी, एसडी-डब्ल्यूएएन और एसएएसई क्षमताओं सहित नई तकनीक का भी उन्हें लाभ मिलेगा।

वेरिजोन बिजनेस के मुख्य कार्याधिकारी काइल मैलाडी ने कहा कि एचसीएलटेक प्रबंधित नेटवर्क सेवाओं के लिए उद्योग की व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त अगुआ है और अपनी आईटी सेवा विशेषज्ञता तथा हमारी उद्यम नेटवर्किंग तैनाती के मौजूदा समर्थन से वेरिजोन बिजनेस हमारी सेवा वितरण को आधुनिक बना सकता है। साथ ही इससे ग्राहकों को अपने परिचालन में 5जी, एसडी-डब्ल्यूएएन और एसएएसई जैसी अगली पीढ़ी की तकनीकों को शामिल करने तथा अपनी खुद की ग्राहक पेशकशों में मदद करने पर ध्यान केंद्रित किया जा सकता है।

एचसीएलटेक के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक सी विजयकुमार ने कहा कि मैं वेरिजोन बिजनेस ग्लोबल कस्टमर ऑपरेशंस से आने वाले कर्मचारियों का स्वागत करने के लिए उत्साहित हूं तथा एक साथ मिलकर सफल और संतुष्टिदायक यात्रा की उम्मीद करता हूं।

First Published - August 11, 2023 | 10:58 PM IST

संबंधित पोस्ट