टेक-ऑटो

YouTube लेकर आया Playables, 30+ गेम्स को करेगा सपोर्ट

YouTube का प्लेएबल प्लेटफ़ॉर्म टेस्टिंग फेज में है और वर्तमान में इसे प्रीमियम ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जा रहा है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 28, 2023 | 4:26 PM IST

YouTube ने Playables प्लेटफ़ॉर्म पेश किया है, जिससे प्रीमियम ग्राहकों को ऑनलाइन गेम खेलने की सुविधा मिलती है। यह फीचर एंड्रॉइड, आईओएस और ऐप के डेस्कटॉप वेब वर्शन पर उपलब्ध है और अगले साल 28 मार्च तक उपलब्ध रहेगा।

YouTube अब 30 से अधिक आर्केड और पजल-स्टाइल के गेम ऑफर करता है, जिनमें एंग्री बर्ड्स शोडाउन, ब्रेन आउट, डेली सॉलिटेयर, द डेली क्रॉसवर्ड और 8 बॉल बिलियर्ड्स क्लासिक जैसे पॉपुलर गेम शामिल हैं।

प्लेएबल्स शेल्फ़ एक्सेस करने के लिए, यूजर्स YouTube के होम पेज पर नीचे स्क्रॉल कर सकते हैं या डेस्कटॉप और स्मार्टफ़ोन पर एक्सप्लोर मेनू में एक लिंक का उपयोग कर सकते हैं।

YouTube का प्लेएबल प्लेटफ़ॉर्म टेस्टिंग फेज में है और वर्तमान में इसे प्रीमियम ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जा रहा है। यह स्पष्ट नहीं है कि टेस्टिंग फेज पूरा होने के बाद प्लेटफ़ॉर्म फ्री यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा या नहीं।

हाल ही में, YouTube ने AI कंटेंट के लिए नए नियम पेश किए हैं, जिससे क्रियेटर्स को यह बताना होगा कि क्या उन्होंने असली दिखने वाले वीडियो बनाने के लिए जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग किया है।

YouTube ने AI-संबंधित पॉलिसी अपडेट के बारे में एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि क्रियेटर्स को अल्टर्ड या सिंथेटिक वीडियो के लिए AI टूल के उपयोग का खुलासा करना होगा। अगर वे नहीं बताते तो उन पर पेनल्टी लगाई जा सकती है। इन पेनल्टी में शामिल है, कंटेंट को हटाना, या रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम से सस्पेंड कर दिया जाना।

First Published : November 28, 2023 | 4:26 PM IST