टेक-ऑटो

Xiaomi Smarter Living 2023 event: नई टीवी सीरीज से लेकर एयर प्यूरीफायर तक, ये खास प्रोडक्ट्स आज होंगे लॉन्च

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- April 13, 2023 | 10:36 AM IST

Xiaomi आज भारत में अपने स्मार्टर लिविंग इवेंट में Smart TV X Pro नाम से एक नई स्मार्ट टीवी सीरीज को लॉन्च करने वाला है। अगर आप स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो Xiaomi की यह नई स्मार्ट टीवी सीरीज आपको देखनी चाहिए।

इस इवेंट में कंपनी स्मार्ट एयर प्यूरीफायर 4, शाओमी रोबोट वैक्यूम-Mop 2i, Xiaomi ग्रूमिंग किट को भी मार्केट में उतारने वाली है।

भारत-विशिष्ट कार्यक्रम ग्लोबल स्मार्टर लिविंग प्रोग्राम के साथ होगा, और फैंस Xiaomi YouTube के आधिकारिक चैनल पर लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं।

यह इवेंट आज दोपहर 2 बजे से शुरू होगा । स्मार्टर लिविंग 2023 से पहले, Xiaomi ने अपने कुछ प्रोडक्ट्स के बारे में खुलासा किया है जो की आज भारत में लॉन्च होंगे।

Xiaomi X Pro series

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने बताया है कि शाओमी एक्स प्रो सीरीज के तहत नए टीवी पेश करेगी। नए एक्स प्रो मॉडल बड़े स्क्रीन वाले होंगे, हालांकि पैनल से जुड़ी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि Xiaomi स्लिम बेजल्स के साथ मेटल डिजाइन लाएगी । Xiaomi X Pro सीरीज़ देखने के बेहतर अनुभव के लिए HDR10+ और डॉल्बी विज़न के साथ 4K रिज़ॉल्यूशन की पेशकश जारी रखेगी। इसके साथ ही कंपनी इस नई टीवी सीरीज में डॉल्बी एटमॉस और DTS:X सपोर्ट के साथ 40W स्पीकर भी देगी । ये गूगल टीवी से चलेगा।

टीवी के रिमोट में वॉयस असिस्टेंट और नेटफ्लिक्स और प्राइम जैसे लोकप्रिय ओटीटी चैनल के लिए हॉटकी भी होगी। Xiaomi X Pro TV सीरीज़ Google TV OS पर चलेगी, जो धीरे-धीरे भारत के स्मार्ट टीवी में शामिल हो रही है। वर्तमान में, Xiaomi स्मार्ट टीवी एक्स 43-इंच की कीमत भारत में 28,999 रुपये है। वहीं, 50 इंच के मॉडल की कीमत 34,999 रुपये है, जबकि 55 इंच के विकल्प की कीमत 39,999 रुपये है।

Xiaomi Smart Air Purifier 4

Xiaomi स्मार्ट एयर प्यूरीफायर 4 की बात करें तो इसमें कंपनी ने 360 डिग्री प्यूरीफाइंग सिस्टम दिया है। एयर प्यूरीफायर बॉक्सी डिजाइन को बरकरार रखेगा, हालांकि आधिकारिक वेबसाइट पर एक राउंड मॉडल भी दिख रहा है। आकार के बावजूद, कंपनी एक स्लीक डिजाइन का वादा भी कर रही है। ग्राहक डिवाइस को मैनेज करने के लिए शाओमी होम ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि Mi Air Purifier 3 को 2019 में 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

Xiaomi Robot Vacuum-Mop 2i

दूसरे प्रोडक्ट की बात करें तो यह रूंबा से प्रेरित Xiaomi रोबोट वैक्यूम-एमओपी 2i है। जैसा कि नाम से पता चलता है, प्रोडक्ट पहले से बिकने वाले एमआई रोबोट वैक्यूम एमओपी 2 प्रो (29,999 रुपये) और एमआई रोबोट वैक्यूम-एमओपी पी (21,999 रुपये) के बीच का ही होगा। Xiaomi का दावा है कि Xiaomi रोबोट वैक्यूम-एमओपी 2i में “एडवांस सेंसर” हैं, हालांकि अभी सही जानकारी उपलब्ध नहीं है।

आमतौर पर, रोबोट वैक्युम एलडीएस लेजर नेविगेशन का उपयोग करते हैं और डिवाइस सतह को साफ करने के लिए घर के चारों ओर पैटर्न बनाती है। बता दें कि कंपनी का यह लेटेस्ट मॉडल चार्जिंग के लिए चार्जिंग स्टेशन पर अपना रास्ता नेविगेट कर सकता है। इसके अलावा, यूजर्स वॉयस कमांड के जरिए रूटीन भी सेट कर सकते हैं और रोबोट वैक्युम को नियंत्रित कर सकते हैं।

First Published : April 13, 2023 | 10:36 AM IST