facebookmetapixel
Year Ender: 2025 में स्मॉलकैप-मिडकैप की थमी रफ्तार, सेंसेक्स ने निवेशकों को दिया बेहतर रिटर्नYear Ender: 2025 में GST स्लैब और इनकम टैक्स में हुए बड़े बदलाव, मिडिल क्लास को मिली बड़ी राहतबाढ़, बारिश और गर्मी से कारोबार को नुकसान? छोटे व्यापारियों के लिए क्लाइमेट इंश्योरेंस इसलिए जरूरी!2026 में 43% तक अपसाइड दिखा सकते हैं ये 5 दमदार शेयर, ब्रोकरेज की सलाह- BUY करेंनए लेबर कोड पर उद्योग जगत की बड़ी आपत्ति, दावा: वेतन के नियम और ग्रेच्युटी से बढ़ेगा भर्ती खर्चPAN कार्ड आधार से लिंक नहीं? अगर हां तो 31 दिसंबर तक कर लें पूरा, नहीं तो नए साल में होगी दिक्कत1 जनवरी से कम हो सकती हैं CNG, PNG की कीमतें, PNGRB टैरिफ में करेगी बदलावकर्नाटक के चित्रदुर्ग में स्लीपर बस और लॉरी में भयंकर टक्कर, आग लगने से 10 लोग जिंदा जलेStock Market: क्रिसमस के चलते आज शेयर बाजार बंद, BSE-NSE और MCX में नहीं होगी कोई ट्रेडिंगToday’s Weather: कोहरा, सर्दी और जहरीली हवा – क्रिसमस के दिन आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

WhatsApp, Facebook मैसेंजर को मिलेगा ChatGPT जैसा chatbots

मेटा प्लेटफॉर्म मैसेंजर और व्हाट्सएप के लिए चैटबॉट बना रहा है। ये चैटबॉट अलग-अलग पर्सनैलिटी वाले लोगों से बात कर सकते हैं

Last Updated- June 09, 2023 | 7:07 PM IST
Free ChatGPT Go plan

फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी, जिसे मेटा प्लेटफॉर्म कहा जाता है, रोमांचक एआई टूल्स पर काम कर रही है। उन्होंने एक मीटिंग के दौरान अपने कर्मचारियों को कुछ अच्छे प्रोजेक्ट दिखाए। ये टूल फेसबुक और अन्य प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल यूजर्स के लिए और भी बेहतर बना सकते हैं।

मेटा प्लेटफॉर्म मैसेंजर और व्हाट्सएप के लिए चैटबॉट बना रहा है। ये चैटबॉट अलग-अलग पर्सनैलिटी वाले लोगों से बात कर सकते हैं, जिससे बातचीत अधिक रोचक और बेहतर हो जाती है। Google, Microsoft और Snapchat जैसी अन्य कंपनियों के पास पहले से ही उनके प्रोडक्ट में इसी तरह के चैटबॉट हैं, और अब मेटा उसी रास्ते पर चल पड़ा है।

एक मीटिंग के दौरान, मेटा के बॉस ने Instagram पर आने वाले कुछ बढ़िया फीचर्स के बारे में बात की। ऐप को और भी मजेदार बनाने के लिए वे खास AI तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। एक फीचर के जरिए आप जो भी टाइप करेंगे उसकी मदद से आप अपनी फोटो चेंज कर पाएंगे। जिसका मतलब है कि आप और भी अधिक क्रियेटिव बन पाएंगे।

नये फीचर्स Instagram को और बनाएंगे अधिक रोमांचक

एक और फीचर आपकी स्टीकर बनाने में मदद करेगा, जब आप अपने दोस्तों को मैसेज भेज रहे होंगे तो यह फीचर आपको अपने स्वयं के विशेष स्टिकर बनाने में मदद करेगा। ये नये फीचर्स Instagram को और अधिक रोमांचक बना देंगे।

मेटा कुछ खास टूल्स पर काम कर रहा है जो एआई तकनीक का इस्तेमाल करते हैं। वे कुछ एडवरटाइजर्स के साथ इन टूल की टेस्टिंग कर रहे हैं ताकि यह देखा जा सके कि ये टूल विज्ञापनों को ज्यादा रोचक बनाने में कैसे मदद कर सकते हैं।

टूल इमेज के लिए अलग-अलग बैकग्राउंड बना सकते हैं और एड कैंपेन के लिए अलग-अलग शब्द लिख सकते हैं। मेटा वास्तव में इस बात में रुचि रखता है कि AI विज्ञापन और मार्केटिंग को कैसे बेहतर बना सकता है।

मेटा जानता है कि अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर होना वास्तव में महत्वपूर्ण है। वे अपनी AI टीमों और तकनीक को और भी बेहतर बनाने के लिए काफी पैसा खर्च कर रहे हैं। इससे उन्हें AI प्रोडक्ट को अधिक प्रभावी बनाने और उपयोग करने में मदद मिलेगी। मेटा के बॉस, मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि वह AI के साथ की जा रही प्रगति में विश्वास करते हैं। वह अपने सभी प्रोडक्ट को और भी बेहतर बनाने के लिए इस तकनीक का उपयोग करना चाहते हैं।

मेटा ने अपने कर्मचारियों के लिए मेटामेट नामक एक स्पेशल हेल्पर बनाया है। मेटामेट AI द्वारा संचालित एक स्मार्ट सहायक की तरह है। यह कंपनी के आंतरिक सिस्टम से जानकारी का उपयोग करके सवालों का जवाब दे सकता है और टास्क पूरे कर सकता है। मेटामेट का लक्ष्य कर्मचारियों के लिए काम को आसान और तेज बनाना है, ताकि वे चीजों को अधिक कुशलता से कर सकें।

First Published - June 9, 2023 | 7:07 PM IST

संबंधित पोस्ट