टेक-ऑटो

ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म पर फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत अन्य कंपनियों को सेंसर किया

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- December 19, 2022 | 1:53 PM IST

एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अन्य सोशल मीडिया कंपनियों को सेंसर करते हुए कहा कि ट्विटर यूजर्स को फेसबुक, इंस्टाग्राम, मास्टोडॉन, ट्रुथ सोशल, ट्राइबल, नोस्ट्रो और पोस्ट जैसे अन्य प्लेटफार्म पर अपनी उपस्थिति को बढ़ावा देने की अनुमति नहीं देगा।

ट्विटर ने कहा कि कई यूजर्स अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हैं लेकिन ‘हम अब ट्विटर पर कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मुफ्त प्रचार की अनुमति नहीं देंगे।’

कंपनी ने कहा कि वह केवल अन्य सोशल प्लेटफॉर्म और कंटेंट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाए गए खातों को हटा देगी। इसमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, मास्टोडॉन, ट्रूथ सोशल, ट्राइबल, नोस्ट्रो और पोस्ट जैसे सोशल मीडिया मंच शामिल है। हालांकि, ट्विटर किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कंटेंट को ‘क्रॉस-पोस्ट’ करने की अनुमति देगा।

कंपनी ने कहा, “सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिंक या यूजर का नाम पोस्ट करना भी इस नीति का उल्लंघन नहीं है। इस नीति का उल्लंघन करने वाले खातों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।”

बता दें, इस नीति का मतलब है कि यूजर्स अब अपने ट्विटर बायो में अन्य सोशल नेटवर्क पर अपने प्रोफाइल के लिंक को शामिल नहीं कर सकते हैं।

ट्विटर ने कहा, “अगर इस नीति का उल्लंघन आपके बायो या खाते के नाम में शामिल है, तो हम अस्थायी रूप से आपके खाते को निलंबित कर देंगे। यूजर्स को अपनी प्रोफ़ाइल में बदलाव करना होगा ताकि नीति का उल्लंघन न हो। बाद के उल्लंघनों के परिणामस्वरूप स्थायी निलंबन हो सकता है।”

ट्विटर का यह निर्णय कई यूजर्स को रास नहीं आया। न्यूयॉर्क टाइम्स के एक पत्रकार फरहाद मंजु ने ट्वीट किया, “यह एक हताश करने वाला कदम है। ईमानदारी से याद रखना मुश्किल है कि आखिरी बार एक टेक कंपनी ने उपयोगकर्ताओं के लिए इतना घृणित और इतना दयनीय कुछ किया था।”

उन्होंने कहा, “वह (मस्क) निश्चित रूप से बहुत पैसा खो रहे हैं। लेकिन यह पूरी चीज उन्हें इतना छोटा बना रही है।”

First Published : December 19, 2022 | 12:57 PM IST