facebookmetapixel
मुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्टBihar Election Results 2025 LIVE: सभी 243 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू, शुरुआती रुझानों में NDA को बढ़तStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी डाउन, एशियाई बाजारों में गिरावट; बिहार चुना नतीजों पर रहेंगी नजरेंBihar Assembly elections 2025: राघोपुर से लेकर अलीनगर तक, इन 8 हॉट सीट पर रहेंगी सभी की नजरेंQ2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तार

Truecaller New Update: कंपनी ने नया आइकन और लोगो किया लॉन्च, स्पैम कॉल की आसानी से होगी पहचान

एंड्रॉयड के यूजर्स गूगल प्ले स्टोर में और एप्पल के यूजर्स ऐप स्टोर में Truecaller के इस बदलाव को देख सकते हैं।

Last Updated- September 21, 2023 | 5:02 PM IST
Truecaller की AI-संचालित कॉल रिकॉर्डिंग सुविधा शुरू, Truecaller's AI-powered call recording feature launched

ट्रूकॉलर (Truecaller) ने 21 सितंबर (बुधवार) को रीब्रांडिंग के लिए अपने ऐप का नया आइकन और लोगो को लॉन्च कर दिया है। एंड्रॉयड के यूजर्स गूगल प्ले स्टोर में और एप्पल के यूजर्स ऐप स्टोर में इस बदलाव को देख सकते हैं।

कंपनी की नई ब्रांडिंग आइडेंटिटी लीडिंग ग्लोबल ब्रांड कंसल्टेंसी, इंटरब्रांड द्वारा बनाई गई है, और इसे आने वाले हफ्तों में दुनिया भर में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Meta ने भारत में Whatsapp पेमेंट सेवा का विस्तार किया, नए ‘टूल’ से खरीदारी होगी आसान

नए ऐप आइकन और बदलावों को देखने के लिए, उपयोगकर्ताओं को एंड्रॉइड पर ऐप वर्जन 13.34 या नए और iOS पर 12.58 या ऐप वर्जन में अपडेट करना होगा।

सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत के दौरान, Truecaller के सह-संस्थापक और सीईओ एलन ममेदी ( Alan Mamedi) ने कहा, “हम अपनी नई ब्रांड पहचान और लोगो का अनावरण करने के लिए उत्साहित हैं। विचार यह था कि जिस ब्लू कलर पर लोग भरोसा करते हैं, उसे अलग दिखाया जाए। इसके साथ ही हम स्कैम प्रोटेक्शन के लिए कुछ नए फीचर्श भी ला रहे हैं।”

कंपनी ने एक नई एंटी फ्रॉड फीचर ‘सर्च कॉन्टेक्स्ट’ को भी शुरू किया है। इस फीचर की मदद से यूजर अगर किसी नंबर की जानकारी जानना चाहेगा तो ट्रूकॉलर यूजर को तुरंत सूचित किया जाएगा कि नंबर फेक है या नहीं।

यह भी पढ़ें : ‘ठोस जरूरत पर ही डेटा कानून को ज्यादा मोहलत’- राजीव चंद्रशेखर

तीन कलर से नंबर की होगी पहचान

ट्रूकॉलर ऐप नंबर से जुड़ी जानकारी के बारे में तीन कलर की कैटगरी में डिस्प्ले करेगी : ऐप में अगर यजर ने रीसेंटली नाम चेंज किया होगा तो नंबर नीले कलर की स्ट्रिप के साथ दिखाई देगा। वहीं, ऐप में कई बार नाम बदलने वाले यूजर्स का नंबर पीले कलर की स्ट्रिप के साथ दिखाई देगा और पिछले 7 दिनों में 3 से अधिक बारे नाम बदलने वाले यूजर्स का नंबर लाल कलर की स्ट्रिप के साथ दिखाई देगा, जिसका मतलब है कि यह नंबर संदिग्ध है और साथ ही इसपर वार्निंग लिखा भी दिखाई देगा।

यह मैसेज सभी ट्रूकॉलर उपयोगकर्ताओं को एंड्रॉइड, आईफोन और ट्रूकॉलर वेब पर सभी सर्च रिजल्ट्स पर दिखाई देंगे।

सीईओ एलन ममेदी ने इस नए फीचर को लेकर कहा कि घोटालेबाज लोगों के साथ बात करने या उन्हें किसी चीज़ में लुभाने के लिए अलग-अलग प्लेटफार्मों पर एक नया अकाउंट बनाते है और जब वे ये नए खाते बनाते हैं, तो लोगों के पास यह जानने का कोई तरीका नहीं होता है कि यह नया यूजर का अकाउंट है या कोई व्यक्ति होने का दिखावा कर रहा है।

First Published - September 21, 2023 | 4:55 PM IST

संबंधित पोस्ट