टेक-ऑटो

Toyota के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अकीओ टोयोडा पद से हटेंगे, चेयरमैन बनेंगे

Published by
भाषा
Last Updated- January 26, 2023 | 6:03 PM IST

टोयोटा मोटर कॉर्प के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) और अध्यक्ष अकीओ टोयोडा चेयरमैन बनेंगे। उनकी जगह मुख्य ब्रांडिंग अधिकारी कोजी कंपनी के सीईओ बनेंगे।

टोयोटा ने बृहस्पतिवार को नेतृत्व में फेरबदल की घोषणा की। तिरपन साल के सातो, टोयोटा समूह के लेक्सस ब्रांड का संचालन और मोटर रेसिंग का प्रबंधन कर रहे हैं।

टोयोटा के संस्थापक किइचिरो टोयोडा के पोते टोयोडा ने वर्ष 2009 में टोयोटा के सीईओ के रूप में पदभार संभाला था। वह चेयरमैन पद पर ताकेशी उचियामादा का स्थान लेंगे।

First Published : January 26, 2023 | 6:03 PM IST