facebookmetapixel
अमित शाह का विपक्ष पर हमला; कहा, एक भी घुसपैठिये को देश में नहीं रहने देंगेदिल्ली हाईकोर्ट ने इंडिगो मामले में केंद्र सरकार को लगाई फटकार, यात्रियों को तुरंत मुआवजे का निर्देशइंडिगो की उड़ानों में 10 फीसदी की कटौती, अन्य एयरलाइंस ने संभलकर किया विस्तारइंडिगो संकट पर सख्त डीजीसीए: गुरुग्राम मुख्यालय में अफसर तैनात, सीईओ पीटर एल्बर्स को तलब कियानए साल में महंगी होंगी कारें! टाटा, महिंद्रा और होंडा बढ़ाएंगी दाम; बढ़ती इनपुट लागत और रुपये की कमजोरी बनी वजहएआई इंफ्रास्ट्रक्चर का केंद्र बन रहा भारत, टेक दिग्गजों ने लगाया बड़ा दांवब्रुकफील्ड रीट्स ने QIP से जुटाए ₹3,500 करोड़, बेंगलूरु के इकोवर्ल्ड कैंपस के अधिग्रहण की तैयारी तेजअगले दिसंबर तक 32,032 पर पहुंच सकता है निफ्टी, सोना $5,000 और चांदी $70 तक जाने की संभावनाअदाणी एंटरप्राइजेज का राइट्स इश्यू 8% ओवरसब्सक्राइब, कंपनी जुटाएगी ₹24,930 करोड़ की नई पूंजीMeesho की धमाकेदार लिस्टिंग! IPO प्राइस से शेयर 53% चढ़ा, मार्केट कैप ₹76,800 करोड़ के पार

सिर्फ ₹399 में मिलेगा नया ChatGPT Go, OpenAI ने भारत के लिए लॉन्च किया खास प्लान

OpenAI ने भारत में केवल ₹399 प्रति माह की कीमत पर नया सब्सक्रिप्शन प्लान ChatGPT Go लॉन्च किया है, जिसमें GPT-5 आधारित एडवांस फीचर्स और भारतीय भाषाओं का सपोर्ट शामिल है।

Last Updated- August 19, 2025 | 10:01 AM IST
OpenAI india
Representative Image

सैम ऑल्टमैन के नेतृत्व वाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी ओपनएआई (OpenAI) ने भारतीय यूज़र्स के लिए नया सब्सक्रिप्शन प्लान ChatGPT Go पेश किया है। कंपनी का कहना है कि यह प्लान खासतौर पर भारत के लिए तैयार किया गया है और इसकी कीमत केवल ₹399 प्रति महीना रखी गई है।

इस प्लान में यूजर्स को ज्यादा मैसेज लिमिट, इमेज जनरेशन, फाइल अपलोडिंग और चैट मेमोरी जैसी सुविधाएं मिलेंगी। खास बात यह है कि ये सभी फीचर कंपनी के नए मॉडल GPT-5 पर आधारित होंगे और भारतीय भाषाओं के लिए बेहतर सपोर्ट भी देंगे। भुगतान की सुविधा यूपीआई (UPI) के जरिए उपलब्ध कराई गई है।

फिलहाल भारत में यूजर्स को ChatGPT Plus (₹1,999 प्रति माह) और ChatGPT Pro (₹19,900 प्रति माह) का विकल्प मिलता है। ऐसे में नया ChatGPT Go इनकी तुलना में काफी किफायती साबित होगा।

OpenAI के वाइस प्रेसिडेंट और हेड ऑफ ChatGPT निक टर्ली ने कहा, “भारत में लाखों लोग रोजाना ChatGPT का इस्तेमाल पढ़ाई, काम, क्रिएटिविटी और समस्या समाधान के लिए कर रहे हैं। ChatGPT Go उन्हीं के लिए बनाया गया है ताकि वे एडवांस सुविधाओं का सस्ता विकल्प चुन सकें।”

यह भी पढ़ें: क्या ChatGPT हमें और स्मार्ट बना रहा है या हमारी सोचने की क्षमता को कमजोर कर रहा है?

भारत वर्तमान में ChatGPT का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है और ऑल्टमैन के मुताबिक, तेजी से बढ़ते यूजर बेस के चलते जल्द ही यह कंपनी का सबसे बड़ा मार्केट बन सकता है। ऑल्टमैन ने कहा था कि भारत में ChatGPT का इस्तेमाल जिस तरह शिक्षा, कारोबार और नई कंपनियों की शुरुआत में किया जा रहा है, वह काबिले-तारीफ है।

इससे पहले इस साल फरवरी में ऑल्टमैन ने भारत दौरे के दौरान बताया था कि 2024 में देश में ChatGPT यूजर्स की संख्या तीन गुना बढ़ गई है। वहीं, मई 2024 में ओपनएआई ने घोषणा की थी कि ChatGPT Enterprise, ChatGPT Edu और OpenAI API से जुड़े भारतीय यूजर्स का डेटा देश के भीतर ही स्टोर किया जाएगा। इसका उद्देश्य भारतीय कंपनियों को डेटा संप्रभुता (Data Sovereignty) से जुड़ी आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करना है।

First Published - August 19, 2025 | 9:44 AM IST

संबंधित पोस्ट