MG Motor ने सोमवार को अपनी प्रीमियम SUV कार ग्लॉस्टर के नए ब्लैकस्टॉर्म एडिशन से पर्दा उठा दिया। इस प्रीमियम एसयूवी कार की शोरूम कीमत 40.30 लाख रुपये से शुरू है।
कंपनी ने बताया कि यह कार 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव के साथ 6 और 7 सितार दोनों विकल्पों में उपलब्ध है। इस नए एडिशन में कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों में कुछ बदलाव किये गए हैं।
इस कार में सेफ्टी में 30 फीचर
एमजी मोटर ने ग्लॉस्टर के इस संस्करण को ब्लैकस्टॉर्म नाम दिया है, जो लेवल-1 ADS (एडवांस ड्राइवर अस्सिस्टेंस सिस्टम) के साथ आता है। इसके साथ ही इस कार में सेफ्टी में 30 फीचर दिए गए है, जो इसे काफी सुरक्षित बनाते है।
एमजी के मुताबिक़, यह नया एडिशन ऑटोमैटिक पार्किंग, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, लेन चेंज, दरवाजा खुला रह जाने वाली वार्निंग समेत कई एडवांस फीचर से भी लैस है।
इसके अलावा ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म में BS6 फेस 2 का ताजा 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो टर्बो और ट्विन टर्बो दोनों विकल्प के साथ आता है।
एमजी मोटर इंडिया के उप प्रबंध निदेशक गौरव गुप्ता ने बयान में कहा, ‘‘एमजी ग्लॉस्टर सुविधा, मौज-मस्ती और आधुनिक तकनीक के एक अनोखे प्रतीक का प्रतिनिधित्व करती है। इस विरासत को आगे बढ़ाते हुए ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म रोमांच से भरपूर है।’