टेक-ऑटो

कार्बन एमिशन कम करने के लिए सभी टेक्नोलॉजी पर कर रहे काम : Maruti

Published by
भाषा
Last Updated- February 20, 2023 | 5:59 PM IST

देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने सोमवार को कहा कि कार्बन एमिशन कम करने के लिए वह हर प्रकार की टेक्नोलॉजी पर काम करना जारी रखेगी।

मारुति सुजुकी ने शेयर बाजार को बताया कि अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए वह स्थानीय विनिर्माण पर भी ध्यान केंद्रित करेगी।

निवेशकों की बैठक में प्रस्तुतीकरण के दौरान कंपनी ने कहा, “कार्बन उत्सर्जन लगातार कम करने के लिए मारुति सुजुकी सभी प्रौद्योगिकियों पर काम करती रहेगी। यह पर्यावरण के लिए, ग्राहक के लिए और ‘मेक इन इंडिया’ के लिए अच्छा है।”

कंपनी ने कहा कि भारतीय वाहन क्षेत्र को कार्बन रहित करने की दिशा में कई प्रौद्योगिकियों की जरूरत पड़ेगी। कंपनी ने कहा कि प्रत्येक प्रौद्योगिकी की कार्बन उत्सर्जन कम करने की अपनी क्षमता है, व्यय, ढांचागत जरूरत है। भारत में सभी कार विनिर्माताओं में सबसे कम कार्बन उत्सर्जन मारुति सुजुकी की कारों से होता है।

First Published : February 20, 2023 | 5:59 PM IST