facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Biocon, Paytm, NLC India समेत कई स्टॉक्स पर रहेगी नजरफिनटेक के BC नेटवर्क पर RBI की बढ़ सकती है निगरानी, लाइसेंस व्यवस्था पर चल रही चर्चाRBI ने बैंकों को साल भर मजबूत परिचालन अनुशासन और डेटा गवर्नेंस बनाए रखने की सलाह दीवोडाफोन आइडिया को AGR बकाया पर 54,000 करोड़ रुपये से अधिक की राहत मिलने का अनुमानWindsor बनी 2025 की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार, बिक्री 46,735 वाहन तक पहुंचीगुजरात के खोरज में नया संयंत्र लगाएगी मारुति सुजूकी, 10 लाख कारों की होगी सालाना क्षमताक्लीनर टेक्नॉलजी का उभार: भारत में EV-CNG-हाइब्रिड की हिस्सेदारी तीन साल में हुई दोगुनीमारुति सुजूकी ने इंडियन ऑयल संग किया करार, अब पेट्रोल पंपों पर मिलेगी कार सर्विसिंग की सुविधानेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 11 जनवरी तक करीब 9%बढ़ा, रिफंड घटने से बढ़ा कलेक्शनTCS में कर्मचारियों की संख्या में लगातार गिरावट, तीसरी तिमाही में 11 हजार से ज्यादा कर्मचारी हुए कम

Maruti Suzuki अपनी गाड़ियों पर दे रही है बंपर डिस्काउंट, कार खरीदने से पहले कर लें चेक

छूट ब्रेज़ा, ऑल्टो K10, सेलेरियो, एस प्रेसो, वैगन आर, डिजायर और स्विफ्ट जैसे मॉडलों पर लागू है, जो सभी मारुति के एरेना शोरूम से उपलब्ध हैं।

Last Updated- October 09, 2023 | 8:03 PM IST
Maruti JIMNY

Discount on Maruti Cars: वाहन बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए अपनी कमर कस ली है। कंपनी अपनी कई गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रही है।

त्योहारी सीजन के दौरान बिक्री में बढ़ोतरी का फायदा उठाने के लिए मारुति एक्स्ट्रा छूट समेत कई तरह की नीतियां अपनाती रही है। इस त्योहारी सीजन के लिए भी मारुति सुजुकी अपने ग्राहकों के लिए कुछ अच्छे डिस्काउंट पेश कर रही है।

ये छूट ब्रेज़ा, ऑल्टो K10, सेलेरियो, एस प्रेसो, वैगन आर, डिजायर और स्विफ्ट जैसे मॉडलों पर लागू होगी, जो सभी मारुति के एरेना शोरूम से उपलब्ध हैं।

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 पर 68,000 रुपये का डिस्काउंट

मारुति सुजुकी अपनी ऑल्टो K10 हैचबैक पर 68,000 रुपये तक की छूट दे रही है। हालांकि, यह ऑफर ऑल्टो K10 हैचबैक के सीएनजी वेरिएंट पर ही मिल रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑल्टो K10 हैचबैक के सामान्य वेरिएंट पर अभी भी 53,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

Maruti Alto K10 Lxi

मारुति सुजुकी एस प्रेसो पर भी 68,000 रुपये की छूट

मारुति सुजुकी अपनी एस प्रेसो कार पर भी 68,000 रुपये तक की छूट दे रही है। ऑल्टो K10 की तरह, यह छूट S Presso के CNG वेरिएंट पर भी उपलब्ध है। एस प्रेसो के रेगुलर वेरिएंट पर मारुति सुजुकी 53,000 रुपये तक की छूट दे रही है।

Maruti S-Presso Images - S-Presso Car Images, Interior & Exterior Photos

मारुति सुजुकी की सेलेरियो पर भी 68 हजार रुपये का डिस्काउंट

मारुति सुजुकी अपनी ऑल्टो K10 और एस प्रेसो की तरह सेलेरियो हैचबैक के सीएनजी वेरिएंट पर भी 68,000 रुपये तक की छूट दे रही है। वहीं, मारुति सुजुकी सेलेरियो हैचबैक के रेगुलर वेरिएंट पर 51,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

Maruti Celerio: Prices in Ghaziabad, Specs, Colors, Showrooms, FAQs, Similar Cars

वैगन आर पर 58,000 रुपये की छूट

मारुति सुजुकी की वैगन आर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक गाड़ियों में से एक है। इसके बावजूद कंपनी वैगन आर के सीएनजी वेरिएंट पर 58,000 रुपये तक की छूट दे रही है। वहीं, वैगन आर के अन्य मॉडलों पर मारुति सुजुकी 46,000 रुपये तक की छूट दे रही है।

Maruti Wagon R Price - Images, Colours & Reviews - CarWale

मारुति सुजुकी ब्रेज़ा पर 45,000 रुपये तक की छूट

मारुति ने इस साल जुलाई में अपने ब्रेज़ा के 1.5-लीटर पेट्रोल वाले इंजन पर माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी बंद कर दी। इसके बाद, कार की ईंधन दक्षता (fuel efficiency) भी कम हो गई। इसके असर ब्रेजा की बिक्री में गिरावट के रूप में पड़ा।

बिक्री में कमी को देखते हुए मारुति अब ब्रेजा के पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक दोनों वेरिएंट पर 45,000 रुपये तक की छूट दे रही है। ब्रेज़ा के कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) वेरिएंट पर 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

Maruti Suzuki

मारुति की स्विफ्ट पर 47,000 रुपये का डिस्काउंट

मारुति सुजुकी स्विफ्ट के बेस मॉडल ‘LXi’ ट्रिम लेवल पर कंपनी 47,000 रुपये तक की छूट दे रही है। हालांकि, ज्यादातर अन्य वेरिएंट पर कंपनी 42,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। कंपनी स्विफ्ट के सीएनजी वेरिएंट पर 33,000 रुपये तक की छूट दे रही है।

Maruti Suzuki issues recall for 1,279 models of 2018 Swift and Dzire - India Today

मारुति सुजुकी डिजायर पर 17,000 रुपये का डिस्काउंट

मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर में स्विफ्ट जैसा ही इंजन है। मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वेरिएंट पर 17,000 रुपये की छूट उपलब्ध है। हालांकि, डिजायर के सीएनजी वेरिएंट पर कोई छूट नहीं दी जा रही है।

First Published - October 9, 2023 | 7:02 PM IST

संबंधित पोस्ट