टेक-ऑटो

Mahindra की ओपन बुकिंग लगातार पकड़ रही रफ्तार, कंपनी विनिर्माण क्षमता का विस्तार करने में जुटी

कंपनी ने अपनी निवेशक रिपोर्ट में कहा है कि उसे हर महीने लगभग 57,000 नई बुकिंग मिल रही है।

Published by
सोहिनी दास   
Last Updated- June 09, 2023 | 10:25 PM IST

वाहन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (एमऐंडएम) की ओपन बुकिंग प्रत्येक तिमाही के दौरान लगातार बढ़ी है, अलबत्ता कंपनी अपनी विनिर्माण क्षमता का विस्तार करने में जुटी हुई है।

1 मई, 2023 तक इसकी ओपन बुकिंग 2,92,000 थी, जिसमें स्कॉर्पियो-एन की सबसे अधिक 1,17,000 की बकाया बुकिंग थी। कंपनी ने अपनी निवेशक रिपोर्ट में कहा है कि उसे हर महीने लगभग 57,000 नई बुकिंग मिल रही है।

इसमें से सबसे ज्यादा मांग स्कॉर्पियो-एन (प्रति महीना 14,000 बुकिंग) और थार (प्रति महीना 14,000 बुकिंग) की है, जबकि एक्सयूवी-300 और एक्सयूवी 400 संयुक्त रूप से प्रति महीना 10,000 की बुकिंग मिल रही है। इसके शीर्ष स्तर पर लगभग सात से आठ प्रतिशत बुकिंग रद्द की जा रही हैं। प्रति महीना 57,000 बुकिंग के मुकाबले एमऐंडएम प्रति महीना 33,000 वाहनों की बिलिंग कर रही है।

चौथी तिमाही की विश्लेषक बैठक में एमऐंडएम के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी (वाहन और कृषि खंड) राजेश जेजुरिकर ने विश्लेषकों को बताया कि वे तिमाही के दौरान सेमीकंडक्टर आपूर्ति संकट की वजह से 10,000 वाहन और प्रति महीना लगभग 3,000 वाहन गंवा रहे हैं, मुख्य रूप से स्कॉर्पियो-एन में और एक्सयूवी700 में। उन्होंने कहा था कि अगर कंपनी सेमीकंडक्टर की कमी के कारण ये वाहन न गंवाती, तो कंपनी के पास करीब 39,000 वाहन प्रति महीना क्षमता होती।

जेजुरिकर ने विश्लेषकों को बताया कि मोटे तौर पर 10 से 12 प्रतिशत सेमीकंडक्टर की कमी से प्रति महीना 39,000 वाहनों की पूर्ण क्षमता उपयोग को प्रभावित कर रही है।

उन्होंने कहा कि 49,000 वाहन (प्रति महीना) क्षमता जनवरी-फरवरी तक तैयार हो जानी चाहिए। उसके तहत स्कॉर्पियो एन और एक्सयूवी 700 प्रत्येक महीने 10,000 के दायरे में होंगी। उन्होंने कहा वृद्धि के मद्देनजर कुछ क्षमता थार में भी आ रही है और पांच दरवाजे वाले वर्जन की भी योजना है।

इस बीच मारुति सुजूकी इंडिया ने थार की प्रतिस्पर्धी पांच दरवाजों वाली ऑफ रोडर एसयूवी जिम्नी उतार दी है। कंपनी क्षमता विस्तार योजनाओं पर काम कर रही है। इसने वित्त वर्ष 23 में अपनी एसयूवी की क्षमता प्रति महीना 29,000 वाहन से बढ़ाकर प्रति महीना 39,000 वाहन कर दी है।

एमऐंडएम के प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने वास्तव में मार्च 2023 के लक्ष्य से पहले दिसंबर तक ही क्षमता विस्तार हासिल कर लिया है। इसके अलावा बढ़ती मांग पूरा करने और लंबी प्रतीक्षा अवधि को कम करने के लिए कंपनी वित्त वर्ष 24 के अंत तक अपनी यूवी क्षमता को बढ़ाकर 49,000 वाहन तक कर रही है।

First Published : June 9, 2023 | 10:25 PM IST