Prime Minister Narendra Modi with Chairman of Reliance Jio Infocomm Limited Akash Ambani at the Jio pavilion at the India Mobile Congress, in New Delhi, Friday, Oct. 27, 2023. (PTI Photo)
JioSpaceFiber Satellite: देश के हर इलाके में हाई स्पीड इंटरनेट की सर्विस पहुंचाने के लिए रिलायंस जियो ‘Jio Space Fibre’ नाम की एक नई टेक्नोलॉजी लेकर आया है। ये सैटेलाइट से चलने वाली गीगा फाइबर इंटरनेट टेक्नोलॉजी (satellite-based giga fibre Internet service) है, जो उन दूरदराज के इलाकों में भी इंटरनेट सर्विस उपलब्ध कराएगी, जहां फाइबर केबल या टावर के माध्यम से ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी पहुंचाना मुश्किल भरा काम है। यानी कि अब जंगल से लेकर पहाड़ों तक हर जगह इंटरनेट चलेगा। रिलायंस जियो ने दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे IMC (India Mobile Congress) में ‘Jio Space Fibre’ की पहली झलक दिखलाई।
जियो ने कहा कि उसने पहले ही भारत में चार दूरस्थ स्थानों को अपनी JioSpaceFiber सैटेलाइट बेस्ड गीगा फाइबर इंटरनेट सेवा से जोड़ दिया है। ट्रायल उद्देश्यों के लिए इसे गुजरात के गिर नेशनल पार्क, छत्तीसगढ़ के कोरबा, उड़ीसा के नबरंगपुर और असम के ओएनजीसी-जोरहाट में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी ने अभी तक भारत में ग्राहकों के लिए अपनी सेवाओं के लॉन्च की समय सीमा या इसकी लागत कितनी होगी, इसकी जानकारी नहीं दी है।
Also read: India Mobile Congress 2023: जियो ने 5G सेवाओं का सबसे तेजी से विस्तार किया – Akash Ambani
JioSpaceFiber को भारती एंटरप्राइजेज के वनवेब, अमेज़ॅन के प्रोजेक्ट कुइपर और एलन मस्क के स्टारलिंक जैसे प्रतिद्वंद्वी सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ कंपटीशन करने की उम्मीद है, जो देश में सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं प्रदान करना चाहते हैं। Jio Fiber और JioAirFiber के बाद रिलायंस जियो के कनेक्टिविटी पोर्टफोलियो की यह तीसरी बड़ी टेक्नोलॉजी है।
जियो के मुताबिक, JioSpaceFiber से दूरदराज इलाकों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी पहुंचाने के लिए लक्ज़मबर्ग स्थित सैटेलाइट कम्युनिकेशन नेटवर्क प्रोवाइडर Société Européenne des Satellites (SES) पर निर्भर करेगी। MEO सैटेलाइट SES के O3b और नए O3b mPOWER सैटेलाइट का उपयोग करके गीगाबिट-स्तरीय इंटरनेट एक्सेस प्रदान करेंगे।
Also read: RIL के बोर्ड में आकाश, ईशा और अनंत अंबानी की जगह पक्की, शेयरहोल्डर्स की मिली मंजूरी
रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, “Jio ने भारत में लाखों घरों और व्यवसायों को पहली बार ब्रॉडबैंड इंटरनेट का एक्सपीरियंस करने में सक्षम बनाया है। JioSpaceFiber के साथ, हम अभी तक नहीं जुड़े उन लाखों लोगों तक पहुंचने के लिए अपनी पहुंच का विस्तार कर रहे हैं।