जावा और येजदी मोटरसाइकलों की पैतृक कंपनी क्लासिक लीजेंड्स अपनी वैश्विक विस्तार योजनाओं को आगे बढ़ा रही है, जबकि उसकी लगभग 5,000 मोटरसाइकलें अभी भी अमेरिका के सीमा शुल्क विभाग से मंजूरी संबंधित विलंब और अल्पावधि में टैरिफ अनिश्चितताओं के बीच फंसी हुई हैं।
क्लासिक लीजेंड्स के सह संस्थापक अनुपम थरेजा ने कहा कि यह विलंब अमेरिका में हाल में कस्टम क्लियरेंस की समस्याओं से जुड़ा है। अमेरिका कंपनी के निर्यात का प्रमुख बाजार है। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास कुछ हजार मोटरसाइकलें हैं जिन्हें अमेरिकी सीमा शुल्क विभाग की मंजूरी का इंतजार है। हमें उम्मीद है कि शुल्क दर 0-10 प्रतिशत के बीच रहेगी। इस साल अमेरिका हमारे लिए 3,000-5,000 वाहनों का बाजार था। इसलिए यह देरी बड़ा झटका है।’
कंपनी ने किसी एक देश पर निर्भरता घटाने के लिए अपनी वैश्विक उपस्थिति में विविधिता लाने की योजना बनाई है और दक्षिण अमेरिका, पश्चिम एशिया तथा आस्ट्रेलिया को प्रमुख बाजारों के रूप में प्राथमिकता दी है। थरेजा ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में निर्यात हमारी कुल बिक्री में लगभग 20 प्रतिशत का योगदान देगा जो अभी के न्यूनतम स्तर से काफी अधिक होगा।’