टेक-ऑटो

Jawa-Yezdi बाइक की पैरेंट कंपनी Classic Legends टैरिफ जोखिम के बीच निर्यात को लेकर उत्साहित

क्लासिक लीजेंड्स के सह संस्थापक अनुपम थरेजा ने कहा कि यह विलंब अमेरिका में हाल में कस्टम ​क्लियरेंस की समस्याओं से जुड़ा है। अमेरिका कंपनी के निर्यात का प्रमुख बाजार है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- August 12, 2025 | 11:21 PM IST

जावा और येजदी मोटरसाइकलों की पैतृक कंपनी क्लासिक लीजेंड्स अपनी वैश्विक विस्तार योजनाओं को आगे बढ़ा रही है, जबकि उसकी लगभग 5,000 मोटरसाइकलें अभी भी अमेरिका के सीमा शुल्क विभाग से मंजूरी संबं​धित विलंब और अल्पाव​धि में टैरिफ अनिश्चितताओं के बीच फंसी हुई हैं।

क्लासिक लीजेंड्स के सह संस्थापक अनुपम थरेजा ने कहा कि यह विलंब अमेरिका में हाल में कस्टम ​क्लियरेंस की समस्याओं से जुड़ा है। अमेरिका कंपनी के निर्यात का प्रमुख बाजार है। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास कुछ हजार मोटरसाइकलें हैं जिन्हें अमेरिकी सीमा शुल्क विभाग की मंजूरी का इंतजार है। हमें उम्मीद है कि शुल्क दर 0-10 प्रतिशत के बीच रहेगी। इस साल अमेरिका हमारे लिए 3,000-5,000 वाहनों का बाजार था। इसलिए यह देरी बड़ा झटका है।’

कंपनी ने किसी एक देश पर निर्भरता घटाने के लिए अपनी वै​श्विक उप​स्थिति में विवि​धिता लाने की योजना बनाई है और द​क्षिण अमेरिका, प​श्चिम ए​शिया तथा आस्ट्रेलिया को प्रमुख बाजारों के रूप में प्राथमिकता दी है। थरेजा ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में निर्यात हमारी कुल बिक्री में लगभग 20 प्रतिशत का योगदान देगा जो अभी के न्यूनतम स्तर से काफी अधिक होगा।’

First Published : August 12, 2025 | 11:11 PM IST