facebookmetapixel
Delhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेटपिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूक्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?Groww IPO: ₹114 पर लिस्टिंग के बाद 5% चढ़ा शेयर, बेच कर निकल लें या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर पर

Google I/O 2023: गूगल के बड़े इवेंट में कई प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी, फोल्डेबल फोन की हो सकती है एंट्री

Last Updated- May 02, 2023 | 1:27 PM IST
Google announces AI, from maps to healthcare

Google I/O का एनुअल फ्लैगशिप इवेंट बस कुछ ही दिन में शुरू होने वाला है। इस इवेंट में 10 मई से महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर लॉन्च होने की उम्मीद है। इस दौरान आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट का विस्तार भी किया जा सकता है।

आइयें जानते है इवेंट के दौरान किन प्रोडक्ट्स से उठ सकता है पर्दा;

Google पिक्सेल टैबलेट

गूगल ने सबसे पहले अपने पिक्सल टैबलेट के बारे में अक्टूबर 2022 में एक इवेंट में चर्चा की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह टैबलेट Google Tensor G2 CPU से लैस है। टैबलेट में एक वायरलेस चार्जिंग पोर्ट शामिल हो सकता है जो इसे स्मार्ट होम स्पीकर में बदल सकता है और इसमें एक नैनो-सिरेमिक कोटिंग होगी जो चीनी मिट्टी के बरतन की तरह दिखती है।

टैबलेट में 10.95-इंच की स्क्रीन, 8GB तक RAM और फ्रंट-और रियर-फेसिंग 8MP Sony IMX355 कैमरा दिया जा सकता है। Google के पिक्सेल टैबलेट की कीमत का अनुमान 600 से 650 यूरो हो सकता है।

फोल्डिंग Google पिक्सेल

पिक्सेल फोल्ड को लेकर अफवाहों की माने तो यह फोल्डेबल फोन 7.6 इंच की में स्क्रीन और 5.8 इंच की कवर स्क्रीन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। डिवाइस पर Android 12L का इस्तेमाल किया जाएगा। Google पिक्सेल फोल्ड के लिए जीमेल और यूट्यूब जैसे लोकप्रिय ऐप्स को मोडिफाई करने की योजना बना रहा है। इस स्मार्टफोन की कीमत 1,700 डॉलर (लगभग 1.40 लाख रुपये) से अधिक होने का अनुमान है।

पिक्सेल 7ए गूगल

Pixel 6a के Pixel 7a में बेहतर 90Hz डिस्प्ले होने की जानकारी सामने आई है। इसे पावर देने के लिए Google Tensor G2 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। डिवाइस में 64MP प्राइमरी कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर वाला एक बेहतर कैमरा सिस्टम जोड़ा जा सकता है। कीमत की बात करें तो इसके प्राइस 499 डॉलर यानी लगभग 40,000 में उपलब्ध होने की संभावना है।

एंड्रॉइड 14

Android 14 डेवलपर का प्रिवीयू Google द्वारा पहले ही जारी किया जा चुका है और इसे इस साल अक्टूबर में उतारा जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी Google I/O इवेंट के दौरान आगामी Android ऑपरेटिंग सिस्टम की कई विशेषताओं का खुलासा करेगी।

इस बीच गूगल इंडिया ने मंगलवार को ट्विटर किया और बताया कि उसके लेटेस्ट फोन को 11 मई को फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव लॉन्च किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने डिवाइस का नाम नहीं बताया, लेकिन ट्वीट के साथ दी गई तस्वीर के आधार पर यह Pixel 7a होने की उम्मीद है।

First Published - May 2, 2023 | 1:27 PM IST

संबंधित पोस्ट