facebookmetapixel
आरबीआई की चेतावनी: वैश्विक बाजारों के झटकों से अल्पकालिक जोखिम, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूतसरकार ने वोडाफोन आइडिया को बड़ी राहत दी, ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर रोकEditorial: वैश्विक व्यापार में उथल-पुथल, भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अहम मोड़भारत की एफडीआई कहानी: विदेशी निवेशकों को लुभा सकते है हालिया फैक्टर और मार्केट सुधारभारत की हवा को साफ करना संभव है, लेकिन इसके लिए समन्वित कार्रवाई जरूरीLuxury Cars से Luxury Homes तक, Mercedes और BMW की भारत में नई तैयारीFiscal Deficit: राजकोषीय घाटा नवंबर में बजट अनुमान का 62.3% तक पहुंचाAbakkus MF की दमदार एंट्री: पहली फ्लेक्सी कैप स्कीम के NFO से जुटाए ₹2,468 करोड़; जानें कहां लगेगा पैसाYear Ender: युद्ध की आहट, ट्रंप टैरिफ, पड़ोसियों से तनाव और चीन-रूस संग संतुलन; भारत की कूटनीति की 2025 में हुई कठिन परीक्षाYear Ender 2025: टैरिफ, पूंजी निकासी और व्यापार घाटे के दबाव में 5% टूटा रुपया, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बना

Google I/O 2023: गूगल के बड़े इवेंट में कई प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी, फोल्डेबल फोन की हो सकती है एंट्री

Last Updated- May 02, 2023 | 1:27 PM IST
Google announces AI, from maps to healthcare

Google I/O का एनुअल फ्लैगशिप इवेंट बस कुछ ही दिन में शुरू होने वाला है। इस इवेंट में 10 मई से महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर लॉन्च होने की उम्मीद है। इस दौरान आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट का विस्तार भी किया जा सकता है।

आइयें जानते है इवेंट के दौरान किन प्रोडक्ट्स से उठ सकता है पर्दा;

Google पिक्सेल टैबलेट

गूगल ने सबसे पहले अपने पिक्सल टैबलेट के बारे में अक्टूबर 2022 में एक इवेंट में चर्चा की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह टैबलेट Google Tensor G2 CPU से लैस है। टैबलेट में एक वायरलेस चार्जिंग पोर्ट शामिल हो सकता है जो इसे स्मार्ट होम स्पीकर में बदल सकता है और इसमें एक नैनो-सिरेमिक कोटिंग होगी जो चीनी मिट्टी के बरतन की तरह दिखती है।

टैबलेट में 10.95-इंच की स्क्रीन, 8GB तक RAM और फ्रंट-और रियर-फेसिंग 8MP Sony IMX355 कैमरा दिया जा सकता है। Google के पिक्सेल टैबलेट की कीमत का अनुमान 600 से 650 यूरो हो सकता है।

फोल्डिंग Google पिक्सेल

पिक्सेल फोल्ड को लेकर अफवाहों की माने तो यह फोल्डेबल फोन 7.6 इंच की में स्क्रीन और 5.8 इंच की कवर स्क्रीन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। डिवाइस पर Android 12L का इस्तेमाल किया जाएगा। Google पिक्सेल फोल्ड के लिए जीमेल और यूट्यूब जैसे लोकप्रिय ऐप्स को मोडिफाई करने की योजना बना रहा है। इस स्मार्टफोन की कीमत 1,700 डॉलर (लगभग 1.40 लाख रुपये) से अधिक होने का अनुमान है।

पिक्सेल 7ए गूगल

Pixel 6a के Pixel 7a में बेहतर 90Hz डिस्प्ले होने की जानकारी सामने आई है। इसे पावर देने के लिए Google Tensor G2 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। डिवाइस में 64MP प्राइमरी कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर वाला एक बेहतर कैमरा सिस्टम जोड़ा जा सकता है। कीमत की बात करें तो इसके प्राइस 499 डॉलर यानी लगभग 40,000 में उपलब्ध होने की संभावना है।

एंड्रॉइड 14

Android 14 डेवलपर का प्रिवीयू Google द्वारा पहले ही जारी किया जा चुका है और इसे इस साल अक्टूबर में उतारा जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी Google I/O इवेंट के दौरान आगामी Android ऑपरेटिंग सिस्टम की कई विशेषताओं का खुलासा करेगी।

इस बीच गूगल इंडिया ने मंगलवार को ट्विटर किया और बताया कि उसके लेटेस्ट फोन को 11 मई को फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव लॉन्च किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने डिवाइस का नाम नहीं बताया, लेकिन ट्वीट के साथ दी गई तस्वीर के आधार पर यह Pixel 7a होने की उम्मीद है।

First Published - May 2, 2023 | 1:27 PM IST

संबंधित पोस्ट