facebookmetapixel
MCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौका

नई कारों से ग्राहकों को लुभाएंगी कंपनियां

Last Updated- December 15, 2022 | 3:37 AM IST

कोरोना महामारी के बीच खरीदारों को शोरूम तक आकर्षित करने के लिए वाहन कंपनियां इस त्योहारी मौसम में करीब दर्जन भर नई कारें और एसयूवी लाने की तैयारी में है। कार और दोपहिया कंपनियों के लिए त्योहारी मौसम बिक्री करने का अच्छा अवसर होता है। इस साल अभी तक मांग कम रहने से कंपनियां ग्राहकों को लुभाने की पूरी तैयारी कर रही हैं। कंपनियां आस लगा रही हैं कि बीते महीनों में बिक्री में आई कमी की भरपाई आगे के चार महीनों में हो जाए।
कंपनियां त्योहारी मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन भी सामान्य कर रही हैं लेकिन वे सतर्क भी हैं। कुछ राज्यों में स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन से भी उनके उत्पादन पर असर पड़ रहा है।
हुंडई मोटर इंडिया में निदेशक (उत्पादन) गणेश मणि ने कहा, ‘इस महीने हम 90 से 92 फीसदी क्षमता के साथ परिचालन कर रहे हैं और त्योहारी सीजन में उत्पादन बढ़कर कोविड के पहले के स्तर तक पहुंचने की उम्मीद है।’
हुंडई ने नई क्रेटा और ऑरा सहित चार नई कारें बाजार में उतारी हैं। कंपनी त्योहारों के दौरान नई आई20 भी ला सकती है। मणि ने कहा, ‘सभी नई कारों की त्योहारों के दौरान मांग बढऩे की उम्मीद है।’ टोयोटा किर्लोस्कर मोटर में वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सेल्स एवं सर्विस) नवीन सोनी ने कहा, ‘संक्रमण के खतरे को देखते हुए हमने पूरी प्रक्रिया को ज्यादा वैज्ञानिक बनाया है, जिससे उत्पादन पर असर नहीं पड़ेगा।’ टोयोटा की योजना दीवाली से पहले अर्बन क्रूजर लाने की है। क्रूजर के जरिये कंपनी पहली बार कार खरीदने वालों को आकर्षित कर सकती है।
रेनो के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी वेंकटराम मामिलापल्ले ने आपूर्ति शृंखला और आपूर्ति पक्ष को चुनौती बताई है। उन्होंने कहा, ‘बिक्री घटने से कलपुर्जों की जरूरत भी घटी है। ऐसे में आपूर्तिकर्ताओं को अपने शेड्यूल में बार-बार बदलाव करना पड़ रहा है।’
आईएचएस मार्किट में एसोसिएट निदेशक पुनीत गुप्ता ने कहा कि पिछले 12 महीनों में करीब 50 नई कारें बाजार में आई हैं लेकिन महामारी के कारण कंपनियों को इसका ज्यादा लाभ नहीं मिल पाया है। अधिकतर नई कारें एसयूवी खंड में आएंगी। किया मोटर्स ने पिछले हफ्ते कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट की झलक दिखाई है। सोनेट की कीमत 7 लाख से 12 लाख रुपये के बीच रह सकती है। उप-कॉम्पैक्ट खंड में रेनो कायगर के आने से प्रतिस्पद्र्घा और बढ़ेगी। कायगर देश में रेनो की सबसे छोटी और किफायती एसयूवी होगी। इसकी बिक्री भी दीवाली के आसपास शुरू हो सकती है। महिंद्रा की नई थार भी 15 अगस्त से बाजार में आ जाएगी और एमजी ग्लोस्टर भी त्योहारों के समय आएगी।
(साथ में टीई नरसिम्हन)

First Published - August 9, 2020 | 10:51 PM IST

संबंधित पोस्ट