facebookmetapixel
सोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौकात्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशाराक्या Hindalco अब उड़ान भरेगा? एक ब्रोकर ने दिया ₹920 का टारगेट, बाकी रहे सतर्कसोना खरीदने का वक्त आ गया! एक्सपर्ट दे रहे हैं निवेश की सलाह, बोले- अब नहीं खरीदा तो पछताएंगेटैरिफ विरोधियों को Trump ने बताया ‘मूर्ख’, बोले- अमेरिका के हर नागरिक को मिलेगा $2,000 का डिविडेंड₹9,975 तक के टारगेट! नतीजों के बाद Bajaj Auto पर 4 ब्रोकरेज हाउसों की राय सामने आई

Auto Sales: साल 2023 में खूब बिके यात्री वाहन, SUV की बढ़ी मांग

दिसंबर में थोक बिक्री 4.4 फीसदी बढ़कर 2,87,904 गाड़ियों की हो गई, जो इस महीने में अब तक सर्वाधिक मासिक थोक बिक्री है।

Last Updated- January 01, 2024 | 10:34 PM IST
SIAM

Auto Sales:  स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी)की बढ़ती मांग के कारण यात्री वाहनों की थोक बिक्री कैलेंडर वर्ष 2023 में पहली बार 40 लाख के पार हो गई। यह पिछले साल की तुलना में 8.3 फीसदी ज्यादा है।

दिसंबर में थोक बिक्री 4.4 फीसदी बढ़कर 2,87,904 गाड़ियों की हो गई, जो इस महीने में अब तक सर्वाधिक मासिक थोक बिक्री है। इससे पहले साल 2020 में 2,76,000 गाड़ियों की थोक बिक्री हुई थी।

संवाददाताओं से बातचीत के दौरान मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआईएल) के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (मार्केटिंग ऐंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि साल 2023 एक अनूठा वर्ष रहा। इस साल हर महीने की बिक्री ने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा।

श्रीवास्तव ने कहा कि दिसंबर महीने में खुदरा बिक्री शानदार रही। उद्योग ने 4,42,800 यात्री वाहनों की बिक्री की। यह पिछले दिसंबर की तुलना में 7.8 फीसदी से अधिक है। ऐसे में वाहनों के मूल उपकरण निर्माता (ओईएम)अपने नेटवर्क में इन्वेंट्री स्तर को नीचे लाने की कोशिश कर रहे थे, यही कारण है कि खुदरा बिक्री की तुलना में थोक बिक्री थोड़ी कम थी। दिसंबर की शुरुआत में, उद्योग में स्टॉक का स्तर लगभग 3, 31,000 इकाइयों था और अब यह 1,76,500 पर है। यह एक महत्त्वपूर्ण गिरावट दर्शाता है।

Also read:  Auto Sales December 2023: Mahindra ने दिसंबर में बेचीं 60,188 गाड़ियां, Bajaj Auto की बिक्री 16% बढ़ी

इस साल एसयूवी की मांग के कारण वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री हुई। एसयूवी की बिक्री पिछले साल की तुलना में 26 फीसदी बढ़ी। यात्री वाहनों की बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी पिछले साल के 42 फीसदी से बढ़कर 48.7 फीसदी हो गई। इसकी तुलना में हैचबैक की हिस्सेदारी 2022 के 34.8 फीसदी की तुलना में साल 2023 में 30 फीसदी रह गई। सिडैन की हिस्सेदारी भी साल 2022 के 11 फीसदी से घटकर साल 2023 में 9.4 फीसदी पर आ गई।

टाटा मोटर्स पैसेंजर्स व्हीकल लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘यात्री वाहन उद्योग को कैलेंडर वर्ष 2023 में अपनी अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज करने की उम्मीद है, जो 40 लाख के महत्त्वपूर्ण आंकड़े को पार कर जाएगी। मजबूत आपूर्ति की स्थिति, एसयूवी सेगमेंट में पेश किए गए नए नेमप्लेट और लंबी त्योहारी अवधि के दौरान मजबूत मांग से इसको बल मिला है। इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) और सीएनजी दोनों खंडों ने क्रमशः 90 फीसदी और 25 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज कीहै।’

First Published - January 1, 2024 | 10:34 PM IST

संबंधित पोस्ट