facebookmetapixel
Stocks to Buy: चार्ट पैटर्न में दिखी मजबूती, ये 3 शेयर दिला सकते हैं 15% तक रिटर्न; जानिए एनालिस्ट की रायStock Market Update: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 36 अंक चढ़ा; निफ्टी 26 हजार के ऊपरAI इम्पैक्ट समिट में भारत के नवाचार से होंगे दुनिया रूबरूअदाणी का रक्षा क्षेत्र में 1.8 लाख करोड़ रुपये का बड़ा निवेशRolls-Royce भारत में करेगा बड़ा निवेश, नई पीढ़ी के एरो इंजन पर फोकससऊदी अरब के ताइफ एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की रेस में जीएमआर और टेमासेक आगेStocks To Watch Today: Coforge, Vedanta से लेकर PNB तक हलचल, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरAI की एंट्री से IT इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव, मेगा आउटसोर्सिंग सौदों की जगह छोटे स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट‘2025 भारत के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धियों का वर्ष रहा’, मन की बात में बोले प्रधानमंत्री मोदीकोल इंडिया की सभी सब्सिडियरी कंपनियां 2030 तक होंगी लिस्टेड, प्रधानमंत्री कार्यालय ने दिया निर्देश

Auto Sales: साल 2023 में खूब बिके यात्री वाहन, SUV की बढ़ी मांग

दिसंबर में थोक बिक्री 4.4 फीसदी बढ़कर 2,87,904 गाड़ियों की हो गई, जो इस महीने में अब तक सर्वाधिक मासिक थोक बिक्री है।

Last Updated- January 01, 2024 | 10:34 PM IST
SIAM

Auto Sales:  स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी)की बढ़ती मांग के कारण यात्री वाहनों की थोक बिक्री कैलेंडर वर्ष 2023 में पहली बार 40 लाख के पार हो गई। यह पिछले साल की तुलना में 8.3 फीसदी ज्यादा है।

दिसंबर में थोक बिक्री 4.4 फीसदी बढ़कर 2,87,904 गाड़ियों की हो गई, जो इस महीने में अब तक सर्वाधिक मासिक थोक बिक्री है। इससे पहले साल 2020 में 2,76,000 गाड़ियों की थोक बिक्री हुई थी।

संवाददाताओं से बातचीत के दौरान मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआईएल) के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (मार्केटिंग ऐंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि साल 2023 एक अनूठा वर्ष रहा। इस साल हर महीने की बिक्री ने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा।

श्रीवास्तव ने कहा कि दिसंबर महीने में खुदरा बिक्री शानदार रही। उद्योग ने 4,42,800 यात्री वाहनों की बिक्री की। यह पिछले दिसंबर की तुलना में 7.8 फीसदी से अधिक है। ऐसे में वाहनों के मूल उपकरण निर्माता (ओईएम)अपने नेटवर्क में इन्वेंट्री स्तर को नीचे लाने की कोशिश कर रहे थे, यही कारण है कि खुदरा बिक्री की तुलना में थोक बिक्री थोड़ी कम थी। दिसंबर की शुरुआत में, उद्योग में स्टॉक का स्तर लगभग 3, 31,000 इकाइयों था और अब यह 1,76,500 पर है। यह एक महत्त्वपूर्ण गिरावट दर्शाता है।

Also read:  Auto Sales December 2023: Mahindra ने दिसंबर में बेचीं 60,188 गाड़ियां, Bajaj Auto की बिक्री 16% बढ़ी

इस साल एसयूवी की मांग के कारण वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री हुई। एसयूवी की बिक्री पिछले साल की तुलना में 26 फीसदी बढ़ी। यात्री वाहनों की बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी पिछले साल के 42 फीसदी से बढ़कर 48.7 फीसदी हो गई। इसकी तुलना में हैचबैक की हिस्सेदारी 2022 के 34.8 फीसदी की तुलना में साल 2023 में 30 फीसदी रह गई। सिडैन की हिस्सेदारी भी साल 2022 के 11 फीसदी से घटकर साल 2023 में 9.4 फीसदी पर आ गई।

टाटा मोटर्स पैसेंजर्स व्हीकल लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘यात्री वाहन उद्योग को कैलेंडर वर्ष 2023 में अपनी अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज करने की उम्मीद है, जो 40 लाख के महत्त्वपूर्ण आंकड़े को पार कर जाएगी। मजबूत आपूर्ति की स्थिति, एसयूवी सेगमेंट में पेश किए गए नए नेमप्लेट और लंबी त्योहारी अवधि के दौरान मजबूत मांग से इसको बल मिला है। इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) और सीएनजी दोनों खंडों ने क्रमशः 90 फीसदी और 25 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज कीहै।’

First Published - January 1, 2024 | 10:34 PM IST

संबंधित पोस्ट