Auto Expo 2023 की शुरुआत आज यानी 11 जनवरी से हो गई है। फिलहाल ये मोटर शो मीडिया के लिए शुरू किया गया है। वहीं आम जनता के लिए यह 13 जनवरी से खुलेगा।
बता दें कि ऑटो एक्सपो के 16 वें संस्करण की थीम ‘‘गतिशीलता की दुनिया की खोज’’ रखी गई है। आठ दिवसीय एक्सपो के पहले दिन 30 से अधिक ऑटो कंपनियों ने 75 से अधिक अन्य व्हीकल पेश किए।
इस इवेंट में मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स जैसी बड़ी कंपनियां भाग ले रही हैं।
आइए, देखते हैं ऑटो एक्सपो के पहले दिन कौन-कौन सी गाड़ियों पर से पर्दा उठाया गया है…
1. Maruti Suzuki eVX EV
इसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये तक होगी।
2. Hyundai IONIQ 5
KONA के बाद ह्युंडै इंडिया की यह दूसरी एसयूवी है, जो पूरी तरह इलेक्ट्रिक है।
IONIQ 5 में 72.6 किलोवाट आवर क्षमता वाली बैटरी है, जिसे अल्ट्राफास्ट चार्जिंग के जरिये केवल 18 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।
3. MG Next-Gen Hector
एमजी मोटर इंडिया (MG Motors India) की Next-Gen Hector की शोरूम कीमत 14.72 लाख रुपये से 22.42 लाख रुपये के बीच रखी गई है।
कस्टमर्स को Next-Gen Hector में छह एयरबैग और 360 डिग्री के एचडी कैमरा जैसी प्रमुख सुरक्षा विशेषताएं मिलेंगी।
4. Kia EV9
5. JBM Galaxy Bus
कंपनी ने अबतक देश के 12 राज्यों में 1000 से अधिक जेबीएम इलेक्ट्रिक बसें दौड़ रही हैं।
6. BYD Seal EV और BYD ATTO 3
बीवाईडी सील को भारत में इस साल की चौथे तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। बीवाईडी की दोनों कारों को अल्ट्रा-सेफ ब्लेड बैटरी और ई-प्लेटफॉर्म 3.0 से लैस किया गया है।
बीवाईडी एटो 3 की कीमत 34 लाख 49 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है, लेकिन ये केवल 1200 यूनिट्स तक ही लिमिटेड है।