जर्मनी की नामी कार विनिर्माता ऑडी (Audi India) ने भारत में अपने मॉडलों के दामों में दो प्रतिशत तक की वृद्धि का ऐलान किया है। यह दाम वृद्धि 1 जून, 2024 से लागू होगी। कंपनी की इनपुट और ढुलाई की बढ़ती लागत की वजह से यह फैसला लिया गया है।
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, ‘बढ़ती इनपुट लागत हमें 1 जून, 2024 से दामों में दो प्रतिशत तक का इजाफा करने के लिए मजबूर कर रही है। दामों में इस बदलाव का उद्देश्य ऑडी इंडिया और हमारे साझेदार डीलरों के लिए सतत वृद्धि सुनिश्चित करना है। हमेशा की तरह हमारी कोशिश है कि बढ़ती लागत का असर हमारे ग्राहकों पर कम से कम हो।’
हाल के समय में देश की सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने भी 1 अप्रैल, 2024 से अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमत में दो प्रतिशत तक की वृद्धि का ऐलान किया था।