Stock Market: लगातार दूसरे दिन बाजार लाल निशान में; सेंसेक्स 245 अंक टूटा, निफ्टी फिसलाबजट क्या होता है? आसान भाषा में समझिएमकर संक्रांति से पहले माघ मेले में आग का तांडव, 20 से ज्यादा टेंट खाक, राहत की बात- कोई हताहत नहींBMC चुनाव के लिए प्रशासन और मतदाता तैयार, 3.48 करोड़ वोटर तय करेंगे 15,931 उम्मीदवारों का भविष्यMutual Funds का दिसंबर में कैसा रहा पोर्टफोलियो? लार्ज से स्मॉल कैप तक देखें क्या खरीदा, क्या बेचाBudget Expectation: बजट में कैपेक्स 10-15% बढ़ने की संभावना, प्राइवेट सेक्टर अब भी सतर्कईरान की हालात चिंताजनक: भारत ने अपने नागरिकों को यात्रा नहीं करने की सलाह दीInfosys Q3FY26 Results: मुनाफा 2% घटकर ₹6,654 करोड़ पर आया, कंपनी ने रेवेन्यू गाइडेंस 3 से 3.5% तक बढ़ायानिवेशक कैसे बनाएं दमदार पोर्टफोलियो? एसेट एलोकेशन और री-बैलेंसिंग की समझ लें बारीकियांFY26 में 7.5–7.8% की रफ्तार से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था: डेलॉयट का अनुमान
अन्य समाचार एलेस बाल्डविन को काली सूची में डलवाना चाहते हैं सीनेटर
'

एलेस बाल्डविन को काली सूची में डलवाना चाहते हैं सीनेटर

PTI

- February,20 2013 2:03 PM IST

टीएमजेड की रिपोर्ट के अनुसार, एक संवाददाता और फोटोग्राफर ने 30 रॉक के इस स्टार के खिलाफ प्रताडना की शिकायत की है । उसने यह आरोप लगाया है कि बाल्डविन ने रविवार को बिग एपल में उनके घर के बाहर हुए विवाद में नस्ली टिप्पणी की ।

प्रांत के सिनेटर मैलकॉम स्मिथ ने इस बात पर जोर दिया कि अभिनेता के इस ताजा हरकत से लगता है कि उन्हें मदद की जरूरत है ।

स्मिथ ने अपने बयान में कहा, यदि ये आरोप सही हैं तो टेलीविजन नेटवर्क और फिल्म स्टूडियो को इस अभिनेता को तभी लेना चाहिए जब तक वे किसी से मदद न मांगे। यह दुखद है कि आज के आधुनिक युग में भी लोग किसी को नीचा दिखाने और घृणा फैलाने के लिए नस्ली या जातीय टिप्पणी करते हैं।

स्मिथ की योजना है कि वे एनबीसी में बाल्डविन के नियोक्ताओं से मिलकर उनसे आग्रह करेंगे कि वे अभिनेता को गुूस्से पर काबू पाने के गुर सीखने के लिए प्रेरित करें।

यह ताजा मामला तब सामने आया जब एक संवाददाता ने अभिनेता से संपर्क कर उनकी योग प्रशिक्षक पत्नी हिलेरिया के खिलाफ दर्ज एक मामले के बारे में प्रतिक्रिया जाननी चाही ।

संवाददाता ने पुलिस को बताया कि अभिनेता ने उनका हाथ पकड़ कर उनसे कहा, मैं तुम्हे जान से मार देना चाहता हूं। इससे पहले अभिनेता ने कथित तौर पर उनके फोटोग्राफर को धक्का देते हुए उन पर नस्ली टिप्पणी की थी।

हालांकि बाल्डविन के प्रवक्ता ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

भाषा

सुरभि नीरज विवेक नेत्रपाल विवेक वि8

02201341 दि

नननन

संबंधित पोस्ट