Upcoming IPO: टाटा कैपिटल, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स अगले हफ्ते 27,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के आईपीओ लाएंगे15 नवंबर से बदलेंगे टोल टैक्स के नियम, बिना FASTag देना होगा ज्यादा पैसाAadhaar Update: UIDAI का बड़ा फैसला! बच्चों के आधार अपडेट पर अब कोई फीस नहींMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट वैल्यू बढ़ा ₹74 हजार करोड़, HDFC बैंक ने मारी छलांगFPI Data: सितंबर में FPIs ने निकाले ₹23,885 करोड़, शेयर बाजार से 3 महीने में भारी निकासीFD Schemes: अक्टूबर 2025 में कौन से बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा रिटर्न FD? पूरी लिस्ट देखेंभारतीय IPO बाजार रिकॉर्ड महीने की ओर, अक्टूबर में $5 बिलियन से अधिक के सौदे की उम्मीदट्रंप की अपील के बाद भी नहीं थमा गाजा पर इसराइल का हमला, दर्जनों की मौतब्रिटेन के PM कीर स्टार्मर 8-9 अक्टूबर को भारत दौरे पर आएंगे, दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने पर होगी बातRenault लागत कम करने के लिए छंटनी करने की तैयारी में, 3,000 कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा
अन्य समाचार एलेस बाल्डविन को काली सूची में डलवाना चाहते हैं सीनेटर
'

एलेस बाल्डविन को काली सूची में डलवाना चाहते हैं सीनेटर

PTI

- February,20 2013 2:03 PM IST

टीएमजेड की रिपोर्ट के अनुसार, एक संवाददाता और फोटोग्राफर ने 30 रॉक के इस स्टार के खिलाफ प्रताडना की शिकायत की है । उसने यह आरोप लगाया है कि बाल्डविन ने रविवार को बिग एपल में उनके घर के बाहर हुए विवाद में नस्ली टिप्पणी की ।

प्रांत के सिनेटर मैलकॉम स्मिथ ने इस बात पर जोर दिया कि अभिनेता के इस ताजा हरकत से लगता है कि उन्हें मदद की जरूरत है ।

स्मिथ ने अपने बयान में कहा, यदि ये आरोप सही हैं तो टेलीविजन नेटवर्क और फिल्म स्टूडियो को इस अभिनेता को तभी लेना चाहिए जब तक वे किसी से मदद न मांगे। यह दुखद है कि आज के आधुनिक युग में भी लोग किसी को नीचा दिखाने और घृणा फैलाने के लिए नस्ली या जातीय टिप्पणी करते हैं।

स्मिथ की योजना है कि वे एनबीसी में बाल्डविन के नियोक्ताओं से मिलकर उनसे आग्रह करेंगे कि वे अभिनेता को गुूस्से पर काबू पाने के गुर सीखने के लिए प्रेरित करें।

यह ताजा मामला तब सामने आया जब एक संवाददाता ने अभिनेता से संपर्क कर उनकी योग प्रशिक्षक पत्नी हिलेरिया के खिलाफ दर्ज एक मामले के बारे में प्रतिक्रिया जाननी चाही ।

संवाददाता ने पुलिस को बताया कि अभिनेता ने उनका हाथ पकड़ कर उनसे कहा, मैं तुम्हे जान से मार देना चाहता हूं। इससे पहले अभिनेता ने कथित तौर पर उनके फोटोग्राफर को धक्का देते हुए उन पर नस्ली टिप्पणी की थी।

हालांकि बाल्डविन के प्रवक्ता ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

भाषा

सुरभि नीरज विवेक नेत्रपाल विवेक वि8

02201341 दि

नननन

संबंधित पोस्ट