क्या IPOs में सचमुच तेजी थी? 2025 में हर 4 में से 1 इश्यू में म्युचुअल फंड्स ने लगाया पैसानया साल, नए नियम: 1 जनवरी से बदल जाएंगे ये कुछ जरूरी नियम, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा!पोर्टफोलियो में हरा रंग भरा ये Paint Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा – डिमांड में रिकवरी से मिलेगा फायदा, खरीदेंYear Ender: क्या 2026 में महंगाई की परिभाषा बदलेगी? नई CPI सीरीज, नए टारगेट व RBI की अगली रणनीतिGold–Silver Outlook 2026: सोना ₹1.60 लाख और चांदी ₹2.75 लाख तक जाएगीMotilal Oswal 2026 stock picks: नए साल में कमाई का मौका! मोतीलाल ओसवाल ने बताए 10 शेयर, 46% तक रिटर्न का मौकाYear Ender: 2025 में चुनौतियों के बीच चमका शेयर बाजार, निवेशकों की संपत्ति ₹30.20 लाख करोड़ बढ़ीYear Ender: 2025 में RBI ने अर्थव्यवस्था को दिया बूस्ट — चार बार रेट कट, बैंकों को राहत, ग्रोथ को सपोर्टPAN-Aadhaar लिंक करने की कल है आखिरी तारीख, चूकने पर भरना होगा जुर्माना2026 में मिड-सेगमेंट बनेगा हाउसिंग मार्केट की रीढ़, प्रीमियम सेगमेंट में स्थिरता के संकेत
अन्य समाचार अगस्त के पहले हफ्ते से शुरू हो सकता है संसद का मानसून सत्र
'

अगस्त के पहले हफ्ते से शुरू हो सकता है संसद का मानसून सत्र

PTI

- July,16 2012 6:15 AM IST

संसद का मानसून सत्र अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू होने की संभावना है ।

हालांकि सत्र के शुरू होने की तिथि के बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है लेकिन ऐसी संभावना है कि यह सत्र सात अगस्त से शुरू हो सकता है । उसी दिन उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान होना है ।

संसद के सूत्रों ने कहा कि उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के दिन सत्र शुरू होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता जैसा कि 2007 में हुआ था जब यह चुनाव दस अगस्त को हुआ था ।

चुनाव आयोग ने कल ही उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा की है । इस चुनाव में संसद के दोनों सदनों के सदस्य मतदान करते हैं ।

मंत्रिमंडल की संसदीय मामलों की समिति संसद सत्र की तिथियों के बारे में प्रधानमंत्री को अपनी अनुशंसा करती है । सरकार से प्रणव मुखर्जी के हटने के बाद से इस समिति के प्रमुख का पद रिक्त है । अब यह प्रधानमंत्री पर निर्भर करता है कि वह संसद सत्र की तिथि के बारे में निर्णय करने के लिए या तो इस समिति को पुनर्गठित करें या कुछ समय तक खुद इसकी अध्यक्षता करें ।

संबंधित पोस्ट