IOC रूसी तेल खरीदना जारी रखेगी क्योंकि बैन तेल पर नहीं बल्कि कुछ कंपनियों परDefence Stock: हाई से 50% नीचे ट्रेड कर रहा शेयर, ब्रोकरेज ने कहा – खरीदने का सही समय, 60% चढ़ सकता है भावदिवाली पर भारतीयों ने जमकर की खरीदारी, 42% लोगों ने क्रेडिट कार्ड से ₹50,000 से ज्यादा खर्च किएAdani Green Q2 Results: अदाणी ग्रीन का मुनाफा 28% बढ़कर ₹644 करोड़, रेवेन्यू में 20% का इजाफाकोयला मंत्रालय 29 अक्टूबर से शुरू करेगा 14वीं खदान नीलामी, लॉन्च होंगे 2 नए डिजिटल पोर्टलVodafone Idea Stock: अदालती फैसले के बाद मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक किया अपग्रेड, 54% बढ़ाया टारगेटतेजी से बढ़ रहा है भारतीय ऑफिस मार्केट, 2025 के पहले 9 महीनों में किराया, मांग और नई आपूर्ति में इजाफाIIP Data: सितंबर में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 4% बढ़ा, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजीCloud Seeding: दिल्ली में कृत्रिम बारिश के दो ट्रायल सफल, कुछ इलाकों में हो सकती है बारिशAxis MF ने उतारा नया फंड; ₹100 से निवेश शुरू; इस हाइब्रिड FoF में क्या है खास?
अन्य समाचार अगस्त के पहले हफ्ते से शुरू हो सकता है संसद का मानसून सत्र
'

अगस्त के पहले हफ्ते से शुरू हो सकता है संसद का मानसून सत्र

PTI

- July,16 2012 6:15 AM IST

संसद का मानसून सत्र अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू होने की संभावना है ।

हालांकि सत्र के शुरू होने की तिथि के बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है लेकिन ऐसी संभावना है कि यह सत्र सात अगस्त से शुरू हो सकता है । उसी दिन उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान होना है ।

संसद के सूत्रों ने कहा कि उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के दिन सत्र शुरू होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता जैसा कि 2007 में हुआ था जब यह चुनाव दस अगस्त को हुआ था ।

चुनाव आयोग ने कल ही उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा की है । इस चुनाव में संसद के दोनों सदनों के सदस्य मतदान करते हैं ।

मंत्रिमंडल की संसदीय मामलों की समिति संसद सत्र की तिथियों के बारे में प्रधानमंत्री को अपनी अनुशंसा करती है । सरकार से प्रणव मुखर्जी के हटने के बाद से इस समिति के प्रमुख का पद रिक्त है । अब यह प्रधानमंत्री पर निर्भर करता है कि वह संसद सत्र की तिथि के बारे में निर्णय करने के लिए या तो इस समिति को पुनर्गठित करें या कुछ समय तक खुद इसकी अध्यक्षता करें ।

संबंधित पोस्ट