2025 में बाजार उबाऊ बना रहा, BFSI समिट में बोले मार्क मैथ्यूजडिलिवरी बाजार में पकड़ बना रही उबर कूरियर, त्योहारी सीजन में जबरदस्त उछालसुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: जांच एजेंसियां मनमाने ढंग से वकीलों को तलब नहीं कर सकतींBihar: विधान सभा में छोटे दलों ने पूछे अधिक सवालBihar Elections: सत्ताधारी गठबंधन ने जारी किया घोषणा पत्र, 1 करोड़ नौकरियां देने का वादारुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण की भविष्य की दिशामुक्त व्यापार समझौतों के क्रियान्वयन की तैयारीEditorial: भारतीय सेवा क्षेत्र का विरोधाभासMaharashtra: व्यापार में सुधार के लिए जिला कलेक्टरों को मिली अतिरिक्त शक्तियांअगले साल 30 जून तक किसान कर्ज माफी पर फैसला लेगी महाराष्ट्र सरकार
अन्य समाचार दिल का दौरा पड़ने से अमरनाथ तीर्थयात्री की मौत, मृतकों की संख्या तीन हुई
'

दिल का दौरा पड़ने से अमरनाथ तीर्थयात्री की मौत, मृतकों की संख्या तीन हुई

PTI

- July,07 2013 4:23 AM IST

पुलिस ने आज बताया कि एपीएसआरटीसी की बस श्रीसैलम से कल्याणदुर्गम जा रही थी लेकिन रास्ते में कल रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर धोने के बाहरी इलाके पर वह सड़क किनारे खड़ी लॉरी से पीछे से जा टकराई। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्हौंने बताया कि आठ घायलों को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीन पुरष मृतकों की पहचान बालकृष्ण , शिवशंकर और अशोक कुमार के रूप में की गई है।

उन्हौंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा

संबंधित पोस्ट