बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अफवाहों का किया खंडन, आईसीसी के अल्टीमेटम की खबरें निराधारकेरल के वायनाड में पेपरलेस कोर्ट की शुरुआत, AI से चलने वाला डिजिटल न्यायालय सिस्टम लागूएक्स की प्रतिक्रिया से असंतुष्ट सरकार, अश्लील सामग्री रोकने की दी चेतावनीनेतन्याहू ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, दोनों नेताओं ने आतंक से लड़ने का संकल्प लियारविवार 1 फरवरी को आ सकता है साल 2026 का केंद्रीय बजट, CCPA ने रखा प्रस्तावNSO ने जीडीपी ग्रोथ का अपना पहला अग्रिम अनुमान जारी किया, वृद्धि दर 7.4 फीसदी रहने की आसवर्क फ्रॉम होम को अलविदा: कर्मियों को दफ्तर बुलाने पर आईटी कंपनियों का जोरइंडिगो एंटीट्रस्ट जांच के तहत सरकार ने एयरलाइंस से किराए का डेटा मांगाTata Steel का रिकॉर्ड तिमाही प्रदर्शन, भारत में कच्चा स्टील उत्पादन पहली बार 60 लाख टन के पारलैब-ग्रो डायमंड बाजार में टाइटन की एंट्री, ‘बीयॉन’ ब्रांड से लीडर बनने की तैयारी
अन्य समाचार दक्षिणी ग्रिड से फिर जुड़ी पहली इकाई
'

दक्षिणी ग्रिड से फिर जुड़ी पहली इकाई

PTI

- October,26 2013 12:53 AM IST

शिल्पा रियलिटी शो नच बलिए के छठे संस्करण में निर्देशक साजिद खान और नृत्य निर्देशक टेरेंस लुइस के साथ जज की भूमिका निभा रही हंै।

उन्होंने कहा, इस कार्यक्रम के नए संस्करण में मैं पहले से पतली दिखाई दूंगी। मां बनने के बाद वज़न कम करने में समय लगता है। मुझे नृत्य की बहुत याद आती है और उसकी कमी खलती है लेकिन जब मैं अपने बच्चे को देखती हूं तो मुझे कुछ याद नहीं रहता।

शिल्पा ने कहा, इस बार कार्यक्रम में दिलचस्प प्रतिभागी भाग ले रहे है। खासकर कार्यक्रम में विनोद ठाकुर नाम के प्रतिभागी है जो विकलांग हैं और उनके पैर नहीं हैं लेकिन वह इसके बावजूद इसमें भाग ले रहे हंै। वह बहुत सकारात्मक हैं और उनमें गजब का उत्साह है।

उन्होंने कहा कि वह साजिद और टेरेंस के साथ फिर से कार्यक्रम का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं।

शिल्पा ने कहा, मैंने कार्यक्रम में पिछली बार भारतीय और पश्चिमी दोनों तरह के परिधान पहने थे लेकिन इस बार मैं पूरी तरह भारतीय परिधान पहनूंगी। मैं केवल साडि़यां पहनूंगी।

संबंधित पोस्ट