Categories: खेल

फ्लेक्स फ्यूल से चलेंगी गाडिय़ों, जल्द जारी होंगे निर्देश

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 12:46 AM IST

देश में पेट्रोल-डीजल की खपत कम करने के लिए सरकार एथनॉल का उपयोग बढ़ाने पर जोर दे रही है जिसके लिए जरूरी है कि इस तरह की गाडिय़ों का निर्माण किया जाए। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि वह अगले तीन से चार महीनों में एक आदेश जारी करेंगे, जिसके तहत कार निर्माताओं के लिए वाहनों में ‘फ्लेक्स फ्यूल इंजन’ लगाना अनिवार्य कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश स्थानीय स्तर पर उत्पादित एथनॉल को अपनाने की तरफ बढ़े तथा पेट्रोल और डीजल की खपत से छुटकारा मिले।
मंत्री ने पुणे में एक फ्लाईओवर की आधारशिला रखने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। गडकरी ने कहा कि मैं अगले तीन से चार महीनों में एक आदेश जारी करने जा रहा हूं, जिसमें बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज से लेकर टाटा और महिंद्रा जैसी कार निर्माता कंपनियों को फ्लेक्स इंजन बनाने के लिए कहा जाएगा। बजाज और टीवीएस कंपनियों को अपने वाहनों में फ्लेक्स इंजन लगाने के लिए कहा है और यह भी निर्देश दिया है कि जब तक वे ऐसा नहीं करते, तब तक उनसे संपर्क न करें। फ्लेक्स फ्यूल या लचीला ईंधन गैसोलीन और मीथेनॉल या एथनॉल के संयोजन से बना एक वैकल्पिक ईंधन है। गडकरी ने कहा कि मैं अपने जीवनकाल में देश में पेट्रोल और डीजल के उपयोग को रोकना चाहता हूं और हमारे किसान एथनॉल के रूप में इसका विकल्प दे सकते हैं।
गडकरी ने कहा कि हॉर्न बजाने से होने वाले ध्वनि प्रदूषण के मुद्दे से निपटने के लिए कार के हॉर्न को संगीत वाद्ययंत्र की तरह बनाने के लिए नियम बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैंने सभी कार निर्माताओं को संगीत वाद्ययंत्र की आवाज का इस्तेमाल करके हॉर्न बनाने का आदेश दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे में तीन एथनॉल पंप का उद्घाटन किया था। मैं अजित पवार से पुणे के साथ-साथ पश्चिमी महाराष्ट्र के जिलों में कई एथनॉल पंप स्थापित करने के लिए कहना चाहता हूं क्योंकि इससे किसानों और चीनी उद्योग को मदद मिलेगी। पुणे बहुत भीड़भाड़ वाला शहर हो गया है और इसके विकेंद्रीकरण की जरूरत है। मैं अजित पवार से पुणे को हवा, पानी और ध्वनि प्रदूषण से मुक्त बनाने की अपील करना चाहता हूं। मैं पुणे-बेंगलुरु राजमार्ग पर एक्सप्रेस-वे बना रहा हूं। मैं सड़क के दोनों किनारों पर जमीन खरीदने और एक नया पुणे शहर स्थापित करने तथा इसे मेट्रो रेल और ट्रेनों से जोडऩे के लिए कहना चाहता हूं। भीड़भाड़, यातायात समस्या और प्रदूषण से छुटकारा पाने के लिए विकेंद्रीकरण की आवश्यकता है।
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने अपने संबोधन में राज्य में विभिन्न सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए भूमि मालिकों की ओर से 18 करोड़ रुपये प्रति एकड़ मुआवजे की मांग की। इस पर गडकरी ने कहा कि अगर हम इतना भुगतान करें तो स्टेशन और बस स्टैंड जैसे बुनियादी ढांचे का निर्माण कैसे हो सकता है? उन्होंने कहा कि मेरे सचिव ने मुझे बताया कि मुआवजा बढ़ा-चढ़ा कर प्रस्तुत किया गया है। मैं शुक्रगुजार हूं कि पवार ने इस मुद्दे का हल निकालने का वादा किया है। केंद्रीय मंत्री ने पुणे को पश्चिमी महाराष्ट्र के अन्य जिलों से जोडऩे के लिए कम लागत वाली ब्रॉड गेज मेट्रो लाइन को अपनाने की भी पैरवी की। शहर में कटराज फ्लाईओवर की आधारशिला रखे जाने के कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि इस साल पुणे और बेंगलुरु के बीच एक नया ग्रीनफील्ड राजमार्ग बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘यह 40,000 करोड़ रुपये की परियोजना है और यह राजमार्ग पुणे से शुरू होकर सतारा जिले के फलटन के रास्ते बेलगाम के बाहर से बेंगलुरू जाएगा।’

First Published : September 24, 2021 | 11:36 PM IST