facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर Rohit Sharma ने दिया बड़ा बयान

Rohit Sharma की कप्तानी में भारतीय टीम जीत के अश्वमेधी अभियान पर सवार होकर 2023 विश्व कप फाइनल तक पहुंची लेकिन फाइनल में आस्ट्रेलिया से हार गई ।

Last Updated- April 12, 2024 | 4:44 PM IST
Rohit Sharma
Rohit Sharma (File pic)

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि वह कुछ साल और खेलना चाहते हैं और 2027 वनडे विश्व कप जीतने की दिली ख्वाहिश है । रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम जीत के अश्वमेधी अभियान पर सवार होकर 2023 विश्व कप फाइनल तक पहुंची लेकिन फाइनल में आस्ट्रेलिया से हार गई । 36 वर्ष के रोहित 2007 टी20 विश्व कप टीम जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन वह वनडे विश्व कप को इससे ऊपर रखते हैं ।

अहमदाबाद में आस्ट्रेलिया के हाथों विश्व कप 2023 फाइनल में मिली हार से वह काफी व्यथित थे ।

उन्होंने यूट्यूब पर ‘ब्रेकफास्ट विद चैम्पियंस ’ शो में कहा ,‘‘ मैने संन्यास के बार में अभी सोचा नहीं है । लेकिन पता नहीं जिंदगी कहां ले जाये । मैं इस समय अच्छा खेल रहा हूं और कुछ साल और खेलना चाहता हूं । मैं विश्व कप जीतना चाहता हूं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ 50 ओवरों का विश्व कप ही असली विश्व कप है । हम इसे देखकर ही बड़े हुए हैं । लॉडर्स पर 2025 में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल होना है । उम्मीद है कि हम उसमें खेलेंगे ।’’ विश्व कप फाइनल में मिली हार को छह महीने बीत चुके हैं लेकिन रोहित को अभी तक वह हार कचोटती है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ विश्व कप भारत में हो रहा था । हमने फाइनल तक अच्छा खेला। सेमीफाइनल जीतने के बाद लगा कि एक कदम की दूरी पर ही है । मैने सोचा कि ऐसी कौन सी एक बात है जिसकी वजह से हम फाइनल हार सकते हैं और मेरे दिमाग में कुछ नहीं आया ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे अभियान में एक खराब दिन आना था और वही दिन था । हमने अच्छा क्रिकेट खेला, आत्मविश्वास भी था । लेकिन एक खराब दिन हमारा था और आस्ट्रेलिया का अच्छा दिन था । हमने फाइनल में खराब क्रिकेट नहीं खेली ।’’

आईपीएल में 2008 से लेकर अब तक सारे सत्र खेलने वाले रोहित ने कहा कि लीग में कोई भी टीम अब कमजोर नहीं है । उन्होंने कहा ,‘‘ आईपीएल पिछले एक दशक में इतना बड़ा हो गया है कि हर टीम काफी प्रतिस्पर्धी है । अब कोई कमजोर टीम नहीं है । यह ईपीएल प्रथम श्रेणी जैसा है जिसमें कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है । लेकिन शुरूआत में ऐसा नहीं था । अब इतनी तकनीक शामिल है कि लोगों को पता है कि कौन सी कमी पूरी करनी है ।’’

First Published - April 12, 2024 | 4:44 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट