facebookmetapixel
2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्षReliance Q3FY26 results: आय अनुमान से बेहतर, मुनाफा उम्मीद से कम; जियो ने दिखाई मजबूतीभारत-जापान ने शुरू किया AI संवाद, दोनों देशों के तकनीक और सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई रफ्तारभारत अमेरिका से कर रहा बातचीत, चाबहार बंदरगाह को प्रतिबंध से मिलेगी छूट: विदेश मंत्रालयIndia-EU FTA होगा अब तक का सबसे अहम समझौता, 27 जनवरी को वार्ता पूरी होने की उम्मीदStartup India के 10 साल: भारत का स्टार्टअप तंत्र अब भी खपत आधारित बना हुआ, आंकड़ों ने खोली सच्चाई‘स्टार्टअप इंडिया मिशन ने बदली भारत की तस्वीर’, प्रधानमंत्री मोदी बोले: यह एक बड़ी क्रांति हैसरकार की बड़ी कार्रवाई: 242 सट्टेबाजी और गेमिंग वेबसाइट ब्लॉकआंध्र प्रदेश बनेगा ग्रीन एनर्जी का ‘सऊदी अरब’, काकीनाडा में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा अमोनिया कॉम्प्लेक्सBMC Election: भाजपा के सामने सब पस्त, तीन दशक बाद शिवसेना का गढ़ ढहा

2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर Rohit Sharma ने दिया बड़ा बयान

Rohit Sharma की कप्तानी में भारतीय टीम जीत के अश्वमेधी अभियान पर सवार होकर 2023 विश्व कप फाइनल तक पहुंची लेकिन फाइनल में आस्ट्रेलिया से हार गई ।

Last Updated- April 12, 2024 | 4:44 PM IST
Rohit Sharma
Rohit Sharma (File pic)

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि वह कुछ साल और खेलना चाहते हैं और 2027 वनडे विश्व कप जीतने की दिली ख्वाहिश है । रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम जीत के अश्वमेधी अभियान पर सवार होकर 2023 विश्व कप फाइनल तक पहुंची लेकिन फाइनल में आस्ट्रेलिया से हार गई । 36 वर्ष के रोहित 2007 टी20 विश्व कप टीम जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन वह वनडे विश्व कप को इससे ऊपर रखते हैं ।

अहमदाबाद में आस्ट्रेलिया के हाथों विश्व कप 2023 फाइनल में मिली हार से वह काफी व्यथित थे ।

उन्होंने यूट्यूब पर ‘ब्रेकफास्ट विद चैम्पियंस ’ शो में कहा ,‘‘ मैने संन्यास के बार में अभी सोचा नहीं है । लेकिन पता नहीं जिंदगी कहां ले जाये । मैं इस समय अच्छा खेल रहा हूं और कुछ साल और खेलना चाहता हूं । मैं विश्व कप जीतना चाहता हूं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ 50 ओवरों का विश्व कप ही असली विश्व कप है । हम इसे देखकर ही बड़े हुए हैं । लॉडर्स पर 2025 में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल होना है । उम्मीद है कि हम उसमें खेलेंगे ।’’ विश्व कप फाइनल में मिली हार को छह महीने बीत चुके हैं लेकिन रोहित को अभी तक वह हार कचोटती है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ विश्व कप भारत में हो रहा था । हमने फाइनल तक अच्छा खेला। सेमीफाइनल जीतने के बाद लगा कि एक कदम की दूरी पर ही है । मैने सोचा कि ऐसी कौन सी एक बात है जिसकी वजह से हम फाइनल हार सकते हैं और मेरे दिमाग में कुछ नहीं आया ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे अभियान में एक खराब दिन आना था और वही दिन था । हमने अच्छा क्रिकेट खेला, आत्मविश्वास भी था । लेकिन एक खराब दिन हमारा था और आस्ट्रेलिया का अच्छा दिन था । हमने फाइनल में खराब क्रिकेट नहीं खेली ।’’

आईपीएल में 2008 से लेकर अब तक सारे सत्र खेलने वाले रोहित ने कहा कि लीग में कोई भी टीम अब कमजोर नहीं है । उन्होंने कहा ,‘‘ आईपीएल पिछले एक दशक में इतना बड़ा हो गया है कि हर टीम काफी प्रतिस्पर्धी है । अब कोई कमजोर टीम नहीं है । यह ईपीएल प्रथम श्रेणी जैसा है जिसमें कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है । लेकिन शुरूआत में ऐसा नहीं था । अब इतनी तकनीक शामिल है कि लोगों को पता है कि कौन सी कमी पूरी करनी है ।’’

First Published - April 12, 2024 | 4:44 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट