लगातार बढती महंगाई दर का असर भारतीय ऑटो उद्योग के कारोबार पर भी साफ दिखाई देने लगा है। जुलाई महीने में दिग्गज ऑटो कंपनियों की बिक्री में इजाफा उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है।
ऋण पर ब्याज दरों में हो रही बढ़ोतरी के कारण कंपनियां वाहनों की कीमतों में इजाफे की तैयारी कर रही हैं। जाहिर है इससे वाहनों की मांग में भी कमी आएगी। हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री में भी 28 फीसदी का इजाफा हुआ है। जुलाई में कंपनी के वाहनों की कुल बिक्री 28.2 फीसदी बढ़कर 36,152 कारों की रही जबकि पिछले साल जुलाई में 28,204 वाहन की थी।
जुलाई में घरेलू बाजार में उसके वाहनों की बिक्री मामूली सी 0. 4 फीसदी बढ़कर 15,066 वाहन हो गई जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 15,003 था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का निर्यात बढ़ कर 21,086 वाहनों का रहा जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 13,201 वाहनों का था।
बिक्री बढ़ने के मामले में जनरल मोटर्स भी हुंडई से ज्यादा पीछे नहीं है। जुलाई महीने में कंपनी की बिक्री में 25 फीसद का इजाफा हुआ है। कंपनी ने जुलाई में 5706 वाहनों की बिक्री की जो पिछले साल की समान अवधि में 4570 वाहन थी। इसकी बिक्री में उछाल के पीछे इसकी छोटी कार शेव्रले की अहम भूमिका रही। जुलाई में जनरल मोटर्स इंडिया की कुल बिक्री में 3570 शेव्रले स्पार्क, 921 शेव्रले टवेरा, 501 शेव्रले एवियो, 344 शेव्रले ऑप्ट्रा और 370 शेव्रले कैप्टिवा शामिल हैं। जुलाई के महीने में स्पार्क की बिक्री में 120 फीसदी का इजाफा हुआ।
जुलाई महीने में हीरो होंडा की बिक्री में भी लगभग 40 फीसदी का इजाफा हुआ है। इस महीने में कंपनी के वाहनों की कुल बिक्री 39.8 फीसदी बढ़कर 2,81,317 वाहन हो गई जो पिछले साल जुलाई में 2,01,191 वाहन थी। दोपहिया वाहन क्षेत्र की कंपनी टीवीएस की बिक्री में भी 13 फीसदी का इजाफा हुआ है। जुलाई में कंपनी ने कुल 116,545 वाहनों की बिक्री की जो पिछले साल की इसी अवधि में 105,366 वाहन थी। कंपनी की मोटरसाइकिलों की बिक्री 21.7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 54,042 यूनिट के आंकड़े पर पहुंच गई।
बिक्री में इस इजाफे के पीछे इसके अपाचे आरटीआर और स्टार मॉडलों की अहम भूमिका रही। कंपनी के स्कूटर सेगमेंट की बिक्री 23,841 यूनिट से बढ़कर 24,156 यूनिट हो गई। इसी क्षेत्र की कंपनी होंडा मोटरसाइकिल ऐंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने जुलाई महीने में 85,501 वाहनों की बिक्री की जो पिछले साल की समान अवधि में 74,534 वाहन की तुलना में 14.6 फीसदी अधिक है। जुलाई महीने में कंपनी ने 27,793 मोटरसाइकिल और 57,708 स्कूटरों की बिक्री की जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 22,040 मोटरसाइकिलों और 52,494 स्कूटरों की बिक्री की थी।
हालांकि सभी दोपहिया वाहन कंपनियों की बिक्री में इजाफा दहाई की संख्या में नहीं पहुंच पाया है। बजाज मोटरसाइकिल की बिक्री में मात्र 5.6 फीसदी का ही इजाफा हुआ है। इसी बढ़ोतरी के साथ कंपनी की बिक्री 1,68,836 वाहन हो गई जो पिछले साल जुलाई में 1,59, 881 वाहन थी। जुलाई में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 4.4 फीसदी बढ़कर 1,69, 971 वाहन हो गई जो। इस महीन में कंपनी का निर्यात भी बढ़कर 67,253 वाहनों का हो गया जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 53,718 वाहनों का था।
वहीं ट्रैक्टर और स्पोर्टस यूटिलिटी व्हीकल बनाने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा फार्म इक्विपमेंट ने जुलाई, 2008 में कुल बिक्री में लगभग 7 फीसदी इजाफा हुआ है। कंपनी के ट्रैक्टरों की कुल बिक्री सात फीसदी बढ़कर 7,475 ट्रैक्टर हो गई है पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 7,007 था। कंपनी ने बताया कि घरेलू बाजार में कंपनी ने जुलाई में 6,451 ट्रैक्टरों की बिक्री की जबकि कंपनी पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में 6,451 ट्रैक्टरों की बिक्री ही कर पाई थी। इस महीने निर्यात 65 फीसदी बढ़ा।