सूर्यकुमार यादव के तूफानी 83 (44) और तिलक वर्मा 49*(37) की सधी हुई पारी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को गयाना में खेले गए तीसरे टी20 मैच में 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 5 मैचों की सीरीज में अपनी उम्मीद बरकार रखी है और सीरीज में 2-1 से वापसी कर ली है। अगर भारतीय टीम को यह सीरीज जीतनी है, तो इसी तरह का खेल दिखाते हुए बाकी दोनों मैच भी जीतने होंगे।
फिर से खराब रही टीम इंडिया की शुरुआत
वेस्टइंडीज के द्वारा दिए गए 160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत फिर से लड़खड़ा गई। इस मैच के साथ डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल पहले ही ओवर में आउट हो गए। यशस्वी ने केवल 1 रन का योगदान दिया। शुभमन गिल से उम्मीदें थीं कि वह अपने खराब फॉर्म के सिलसिले को तोड़ेंगे लेकिन वह केवल एक चौका जड़ने के बाद 6 रन बनाकर आउट हो गए। जब गिल आउट हुए तब भारतीय टीम का स्कोर पांचवें ओवर में 34 रन पर 2 विकेट हो चला था। यह स्कोर सूर्यकुमार यादव की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत कुलाचें मार रहा था।
सूर्यकुमार यादव ने पूरे किए अपने 100 इंटरनेशनल सिक्स
सूर्या ने मैदान के चारों तरफ खूबसूरत शॉट खेले और अपने 100 इंटरनेशनल सिक्स भी पूरे किए। टी20 इंटरनेशनल में गेंदों के लिहाज से सबसे तेज 100 सिक्स लगाने वाले सूर्या दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं। पहले नंबर पर एविन लुईस (789 गेंदें), दूसरे नंबर पर कॉलिन मुनरो (963 गेंदें) और तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव (1107 गेंदें) हैं।
सूर्यकुमार ने तीसरे विकेट के लिए तिलक वर्मा के साथ 87 रन जोड़े। उनकी तूफानी बल्लेबाजी का ही असर था कि जब वह आउट हुए तब भारतीय टीम को जीतने के लिए 6 रन प्रति ओवर से भी कम के जरूरी रन रेट से रन बनाने थे। सूर्या ने 44 गेंदों में 83 रन बनाए और इस दौरान 10 चौके और 4 सिक्स लगाए।
तिलक वर्मा की सधी हुई पारी
तिलक वर्मा आज पांचवें ओवर में ही बल्लेबाजी के लिए आए थे और उन्होंने आते ही शुरुआती 2 गेंदों में 2 चौके जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए। उन्होंने सूर्या के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और रन रेट को गिरने नहीं दिया। सूर्या के आउट होने के बाद लग रहा था कि शायद तिलक अर्धशतक लगाकर लौटेंगे लेकिन अंतिम क्षणों में हार्दिक पंड्या ने सिक्स लगाकर मैच फिनिश कर दिया।
तिलक 37 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 4 चौके और 1 सिक्स लगाया। वहीं, सूर्या के बाद बैटिंग करने आए हार्दिक पंड्या 15 गेेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय टीम ने 17.5 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
अच्छी रही वेस्टइंडीज की शुरुआत
इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज को उनके ओपनरों काएल मार्यस और ब्रैंडन किंग ने अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 55 रन जोडे़। उनके बल्लेबाजों को शुरुआत में शॉट लगाने में तकलीफ हो रही थी, बावजूद इसके बल्लेबाजों ने बड़े शॉट खेलने से गुरेज नहीं किया। मार्यस पहले विकेट के रूप में 25 रन बनाकर आउट हुए।
उनके बाद किंग का साथ निभाने आए जॉनसन चार्ल्स ज्यादा देर तक टिके नहीं रह सके और 13 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए निकलस पूरन ने आते ही अपने तीखे तेवरों से रूबरू करा दिया। इसी बीच उन्होंने गजब का रिवर्स स्वीप मारकर चौका बटोरा। वह बेहद खतरनाक लग रहे थे लेकिन तभी कुलदीप यादव ने उन्हें स्टंप आउट करा दिया और इस तरह से भारतीय टीम ने रन रेट पर अंकुश लगाने में कुछ हद तक कामयाबी हासिल की। पूरन ने 12 गेदों में 20 रन बनाए।
हेटमायर भी खास नहीं कर सके और सिक्स लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर लपके गए। उन्होंने 9 रन बनाए। लेकिन कप्तान रोवमन पॉवेल डटे रहे और उन्होंने अंत तक नाबाद रहते हुए 19 गेंदों में 3 सिक्स और 1 चौके की बदौलत 40 रन बनाए। इस तरह से वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।