भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम के सामने एक बड़ा लक्ष्य होगा—मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाना। हालांकि, यह आसान नहीं होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड नॉकआउट मैचों में हमेशा से ही शानदार रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉकआउट मैचों में भारत का प्रदर्शन
भारत को अब तक नॉकआउट मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ज्यादा सफलता नहीं मिली है। अब तक खेले गए मुकाबलों में भारत सिर्फ एक बार ही ऑस्ट्रेलिया को किसी नॉकआउट मैच में हरा पाया है, जो 2011 वनडे वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल में था। इसके अलावा, जब दोनों टीमें 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने-सामने आई थीं, तब ट्रैविस हेड ने शानदार शतक लगाकर भारत के विश्व विजेता बनने के सपने को तोड़ दिया था। ऐसे में इस बार भारतीय टीम बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
टीम कॉम्बिनेशन
इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक बदलाव होने की संभावना है, जहां मैथ्यू शॉर्ट की जगह जैक फ्रेजर-मैकगर्क को मौका दिया जा सकता है। दूसरी ओर, भारतीय टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह होगी कि क्या वे वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग इलेवन में बरकरार रखते हैं। चक्रवर्ती ने पिछले मैच में पांच विकेट झटककर शानदार प्रदर्शन किया था, इसलिए उन्हें बाहर करना मुश्किल होगा। उम्मीद की जा रही है कि रोहित शर्मा उसी टीम के साथ उतरेंगे, जिसने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछला मुकाबला खेला था। अगर ऐसा हुआ, तो यह मैच स्पिन गेंदबाजों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव शामिल हो सकते हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की संभावित टीम में जैक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा और स्पेंसर जॉनसन को जगह मिल सकती है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – हेड टू हेड रिकॉर्ड
अगर वनडे मुकाबलों के आंकड़ों पर नजर डालें, तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आता है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 151 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 57 मैच जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 84 मुकाबलों में जीत हासिल की है। 10 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला, और अब तक कोई भी मुकाबला टाई नहीं हुआ है।
मैच से जुड़ी अहम जानकारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च 2025 को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस हाई-वोल्टेज मैच का टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे होगा, जबकि मुकाबला 2:30 बजे से शुरू होगा।
कहां देखें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच?
इस रोमांचक मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स 2 HD/SD पर इंग्लिश में और स्पोर्ट्स 18 1 HD/SD पर हिंदी में किया जाएगा। वहीं, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इसे लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए जियोहॉटस्टार पर देखा जा सकता है। भारतीय फैंस इस मुकाबले का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, और देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित शर्मा की टीम इस बार ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल में पहुंच पाती है या नहीं।