खेल

Canada Open: सिंधू और सेन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंचे

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू का सामना अब जापान की नतसुकी निदाइरा से होगा जबकि सेन ब्राजील के वायगोर कोल्हो से खेलेंगे।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 06, 2023 | 12:37 PM IST

भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू और लक्ष्य सेन कनाडा ओपन (Canada Open) के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए जिन्होंने बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर के इस सुपर 500 टूर्नामेंट में सीधे गेम में जीत दर्ज की।

चौथी वरीयता प्राप्त सिंधू ने कनाडा की टालिया एनजी को 21 . 16, 21 . 9 से हराया। वहीं सेन ने दूसरी वरीयता प्राप्त थाईलैंड के कुंलावुत विदितसर्न को 21 . 18, 21 . 15 से मात दी।

सिंधू का सामना अब जापान की नतसुकी निदाइरा से होगा

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू का सामना अब जापान की नतसुकी निदाइरा से होगा जबकि लक्ष्य सेन ब्राजील के वायगोर कोल्हो से खेलेंगे।

Also read: PV Sindhu BWF Ranking: सिंधू बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में 15वें स्थान पर खिसकी

प्रणीत और शिवाना गाड्डे हारकर हुए बाहर

बी साई प्रणीत को कोल्हो ने 21 . 12, 21. 17 से हराया। रूत्विका शिवाना गाड्डे भी पहले दौर में थाईलैंड की सुपनिदा के से 21 . 12, 21 . 3 से हारकर कनाडा ओपन से बाहर हो गई।

First Published : July 6, 2023 | 12:37 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)