facebookmetapixel
Q3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैंIndia International Trade Fair 2025: साझीदार राज्य बना यूपी, 343 ओडीओपी स्टॉल्स और 2750 प्रदर्शकों के साथ बड़ा प्रदर्शनबुलेट बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 25% बढ़कर ₹1,369 करोड़, रेवेन्यू में 45% की उछालPhonePe ने OpenAI के साथ मिलाया हाथ, अब ऐप में मिलेगी ChatGPT जैसी खास सुविधाएंNFO Alert: ₹99 की SIP से Mirae Asset MF के इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में निवेश का मौका, जानें इसकी खासियतDigital Life Certificate: ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करते समय साइबर धोखाधड़ी से कैसे बचें?सरकार का बड़ा प्लान! क्या मुंबई 2029 तक जाम और भीड़ से मुक्त हो पाएगीसस्ते स्टील पर बड़ा प्रहार! भारत ने वियतनाम पर 5 साल का अतिरिक्त टैक्स लगाया45% तक मिल सकता है रिटर्न! शानदार नतीजों के बाद Vodafone Idea, Bharti Airtel में तगड़ी तेजी का सिग्नल

BCCI का नया प्लान! IPL के बाद अब T-10 लीग

रिपोर्ट में कहा गया कि BCCI सचिव जय शाह प्रस्तावित लीग के ब्लूप्रिंट पर काम कर रहे हैं।

Last Updated- December 15, 2023 | 4:27 PM IST
BCCI may launch new cricket league in T10 format next year: Report

भारत में क्रिकेट को किसी धर्म से कम नहीं समझा जाता। इस खेल के प्रति भारतीयों की दीवानगी जगजाहिर है। IPL ने क्रिकेट के रोमांच को एक नया मुकाम दिया है। अब इसी कड़ी में क्रिकेट के रोमांच को सातवें आसमान पर पहुंचाने के लिए BCCI T10 फॉर्मेट में एक नई क्रिकेट लीग शुरू करने पर विचार कर रहा है और यह अगले साल अक्टूबर और सितंबर के बीच शुरू हो सकती है। मनीकंट्रोल ने शुक्रवार को अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

प्रस्तावित लीग के ब्लूप्रिंट पर काम कर रहे BCCI सचिव जय शाय

रिपोर्ट में कहा गया कि BCCI सचिव जय शाह प्रस्तावित लीग के ब्लूप्रिंट पर काम कर रहे हैं। यह खबर एक ऐसे समय में आई है, जब क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट, 20 ओवर की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की दर्शकों की संख्या (viewership) के साथ-साथ मूल्यांकन (valuation) में भी वृद्धि देखी गई है। इस सप्ताह की शुरुआत में, ब्रांड फाइनेंस (Brand Finance) ने एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें बताया गया था कि IPL ने लगभग 10.7 अरब डॉलर के मूल्यांकन के साथ डेकाकॉर्न (decacorn) का दर्जा हासिल कर लिया है।

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्तमान में, फ्रेंचाइजी के पास BCCI द्वारा प्रस्तावित और IPL के समान किसी भी नए मॉडल को अस्वीकार करने का अधिकार है।

Also read: Lionel Messi की वर्ल्ड कप में पहनी गई छह शर्ट 78 लाख डॉलर में बिकी

क्रिकेट बोर्डों को कमाई में मिल सकती है मदद

रिपोर्ट में घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से कहा गया है कि कुछ महत्वपूर्ण कारक हैं जिन पर BCCI को इस नई लीग को शुरू करने से पहले विचार करने की जरूरत है। इनमें एक आयु सीमा रखना शामिल है ताकि यह IPL की लोकप्रियता को कम न करे और यह कैसे सुनिश्चित किया जाए कि सर्वश्रेष्ठ सफेद गेंद वाले क्रिकेटर लीग में भाग लें।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि वर्तमान में क्रिकेट बोर्ड द्विपक्षीय सीरीज के माध्यम से पर्याप्त कमाई नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में यह नई लीग और संभावित रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल क्रिकेट बोर्डों को वित्तीय रूप से मदद कर सकता है। हालांकि यह 50 ओवर के क्रिकेट फॉर्मेट के लिए एक बड़ा खतरा भी बन सकता है।

BCCI की तरफ से नहीं आया कोई ऑफिशियल बयान

BCCI के लिए, फाइनैंस की आवश्यकता उतनी तत्काल नहीं हो सकती है। हाल ही में, ब्लूमबर्ग ने बताया कि सऊदी अरब IPL में निवेश करना चाहता है। योजनाओं के तहत, UAE ने लीग में 5 अरब डॉलर तक निवेश करने और इंग्लिश प्रीमियर लीग (English Premier League) या यूरोपीय चैंपियंस लीग (European Champions League) के समान अन्य देशों में विस्तार करने में मदद करने का प्रस्ताव रखा। BCCI की ओर से अभी तक नई लीग पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

First Published - December 15, 2023 | 4:27 PM IST

संबंधित पोस्ट