facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

WhatsApp लेकर आया सीक्रेट कोड, अब नए तरीके से लॉक कर पाएंगे पर्सनल चैट

WhatsApp का नया सीक्रेट कोड फीचर, चैट को छिपाने और अतिरिक्त सुरक्षा जोड़ने की सुविधा देता है

Last Updated- December 01, 2023 | 3:38 PM IST
WhatsApp voice chat

WhatsApp ने हाल ही में प्राइवेट चैट में अतिरिक्त सुरक्षा के लिए एक नया फीचर सीक्रेट कोड पेश किया है। WhatsApp ने एक ब्लॉग पोस्ट में शेयर किया कि सीक्रेट कोड फीचर यूजर्स को उनके फोन अनलॉक कोड से अलग एक अलग पासवर्ड सेट करने की अनुमति देता है, जिससे लॉक की गई चैट में प्राइवेसी का एक एक्स्ट्रा लेवल जुड़ जाता है।

यह नया फीचर यूजर्स को उनकी चैट लिस्ट से लॉक किए गए चैट फ़ोल्डर को छिपाने की सुविधा देता है, जिससे इसे केवल सर्च बार में एक सीक्रेट कोड डालकर सर्च किया जा सकता है।

लॉन्ग प्रेस करके करें WhatsApp चैट को लॉक

यूजर्स अभी भी पहले पेश किए गये ट्रेडिशनल चैट लॉक फीचर का विकल्प चुन सकते हैं। इसके अलावा, WhatsApp चैट को लॉक करना हो, तो आप किसी नई चैट को लॉन्ग प्रेस करके ऐसा कर सकते हैं। इस तरह से चैट की सेटिंग्स में जाने की जरूरत नहीं होगी।

नया प्राइवेसी फीचर आज से चुनिंदा यूजर्स के लिए शुरू हो गया है, जबकि यह आने वाले महीनों में दुनियाभर में सभी के लिए उपलब्ध होगा।

कई नए फीचर लेकर आया है WhatsApp

हाल ही में, WhatsApp अपने एप्लिकेशन में नए प्राइवेसी ऑप्शन जोड़ रहा है। इस महीने की शुरुआत में, एंड्रॉइड और iOS पर मैसेजिंग ऐप को एक प्राइवेसी चेकअप फीचर मिला, जो यूजर्स को एक ही जगह पर अपनी इच्छा के अनुसार सुरक्षा के स्तर की निगरानी करने और चुनने की सुविधा देता है।

Privacy Checkup के जरिए करें WhatsApp से जुड़ी हुई हर चीज कंट्रोल

व्हाट्सएप अब एक “Privacy Checkup” पेज देता है जहां यूजर्स यह कंट्रोल कर सकते हैं कि उनसे कौन संपर्क करता है, यह तय कर सकते हैं कि उनकी व्यक्तिगत जानकारी कौन देख सकता है, संदेशों और मीडिया तक एक्सेस लिमिट कर सकते हैं और अपने खाते की सुरक्षा बढ़ा सकते हैं।

WhatsApp ने एक नया फीचर भी शुरू किया है जो यूजर्स को फोन कॉल पर आईपी पते छिपाने की सुविधा देता है। ऑप्शनल फीचर यूजर्स को प्राइवेसी सेक्शन के तहत एडवांस सेटिंग्स मेनू के माध्यम से “Protect IP address in calls” ऑप्शन को चालू करने देता है।

First Published - December 1, 2023 | 3:38 PM IST

संबंधित पोस्ट