facebookmetapixel
₹931 का HDFC Bank stock… क्या ₹1,200 तक जाएगा? 4 ब्रोकरेज ने दिए बड़े संकेतRIL: Q3 नतीजों के बाद स्टॉक 3% से ज्यादा टूटा; ब्रोकरेज की सलाह- BUY करें, 3 नए ग्रोथ इंजन देंगे मजबूतीGovt Business Loan Scheme: सिर्फ आधार कार्ड दिखाइए, सरकार देगी 90 हजार तक का लोन; जानें स्कीम के बारे मेंGoogle Gemini ने पेश किया ‘Answer Now’ फीचर, जानें कैसा करना होगा यूज30 साल में पलट गई दुनिया की तस्वीर, गरीब देश बने अमीर, भारत भी रेस में आगेलेबर कोड का सीधा असर, प्राइवेट बैंकों और इंश्योरेंस कंपनियों का खर्च बढ़ाGold silver price today: सोने चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, चांदी 3 लाख रुपये पारचांदी ने बनाया इतिहास: MCX पर पहली बार ₹3 लाख के पारBCCL IPO Listing Today: कोल इंडिया की सहायक कंपनी के आईपीओ की धमाकेदार शुरुआत, 96% के प्रीमियम पर हुआ लिस्टपैसों के दम पर अमीर चुनाव खरीद लेते हैं? 66 देशों के सर्वे में बड़ा दावा

अपने प्रवासी मजदूरों की स्थिति पर नजर रखेगा उत्तर प्रदेश

Last Updated- December 12, 2022 | 10:32 AM IST

कोरोना संकट के दौर में बड़ी तादाद में प्रवासी मजदूरों के पलायन और उपजी समस्याओं के मद्देनजर योगी सरकार ने अहम फैसला लिया है। प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा के लिए योगी सरकार दिल्‍ली, मुंबई और कोलकाता जैसे शहरों में अपने अफसरों की तैनाती करने जा रही है। उत्तर प्रदेश वित्त निगम (यूपीएफसी) को बाहर काम कर रहे उत्तर प्रदेश के मजदूरों की हालात व उनकी दिक्कतों पर नजर रखने को कहा गया है। दिल्‍ली, महाराष्‍ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात और आंध्र प्रदेश समेत तमाम राज्‍यों के आर्थिक विकास और उद्योगों की रीढ़ बन चुके यूपी के लाखों प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा और सम्‍मान पर योगी सरकार की पैनी नजर होगी। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रदेश में रहने वाले मजदूरों की सुरक्षा, सुविधा और सम्‍मान की रक्षा के निर्देश अफसरों को दिए हैं ।
अपने मजदूरों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर दूसरे राज्‍यों में अफसरों की तैनाती करने वाला उत्‍तर प्रदेश देश का पहला राज्‍य है। हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रवासी कामगारों को रोजगार दिलाने के लिए आयोग का भी गठन किया था। योगी सरकार ने बड़ी तादाद में अपने घरों को लौटे प्रवासी मजदूरों की स्किल मैपिंग कराई थी। वापस लौटे इन कामगारों को उनकी योग्यता व क्षमता के अनुसार काम दिलाने का अभियान भी चलाया गया था। प्रदेश सरकार ने सभी छोटे व मझोले उद्यमों में कम से कम एक प्रवासी कामगार को काम देने का भी लक्ष्य रखा था।
योजना की शुरुआत मुंबई में अफसरों की तैनाती से होने जा रही है। तय योजना के मुताबिक मुंबई में उत्‍तर प्रदेश सरकार के दो अफसरों की तैनाती की जाएगी। मुंबई में मौजूद रह कर ये अफसर उत्तर प्रदेश के मजदूरों को मिल रही सुविधा, सुरक्षा और सम्‍मान पर नजर रखेंगे। प्रवासी मजदूरों के साथ कुछ भी गलत होने पर यूपी के अफसर स्‍थानीय प्रशासन से बात कर समस्‍या का समाधान कराए्ंगे और इसकी रिपोर्ट राज्‍य सरकार को भेजेंगे। मुंबई में मौजूदगी के दौरान अफसर उत्‍तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की जा रही योजनाओं की जानकारी भी प्रवासी मजदूरों तक पहुंचाएंगे ताकि जो मजदूर नई योजनाओं में शामिल हो कर प्रदेश में वापस आना चाहें उन्‍हें सुविधा मिल सके ।
गौरतलब है कि कोरोना काल में दिल्‍ली, मुंबई में रह रहे लाखों मजदूरों को जबरन बाहर कर दिया गया था। कोलकाता और मुंबई में रह रहे प्रवासी मजदूरों के साथ अच्‍छा व्‍यवहार नहीं किए जाने की खबरें भी आती रही हैं। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उत्‍तर प्रदेश वित्‍त निगम को भी देश भर में रह रहे यूपी के प्रवासी मजदूरों के हाल पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

First Published - December 24, 2020 | 12:24 AM IST

संबंधित पोस्ट