बुंदेलखंड का होगा पूर्ण विकास

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 7:00 PM IST

मध्य प्रदेश के वाणिज्य उद्योग एवं रोजगार मंत्री जयंत मलैया ने सागर में 11 अप्रैल को प्रस्तावित इन्वेस्टर्स मीट की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा है कि पहली बार किसी राज्य सरकार ने प्रदेश के दूसरे अंचलों के मुकाबले पिछडे हुए बुन्देलखंड अंचल के समग्र विकास के लिए अपनी सोच और कोशिशें केन्द्रित की है।


मलैया ने कहा कि प्रदेश सरकार इस क्षेत्र के उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों का युक्तियुक्त दोहन कर औद्योगिक विकास और रोजगार के भरपूर अवसरों के सृजन से बुंदेलखंड अंचल को भी प्रदेश के अन्य विकसित अंचलों के समकक्ष खड़ा करना चाहती है।


उद्योग मंत्री ने कहा कि सरकार ने कृषि, उद्योग, सेवा और अधोसंरचना विकास के क्षेत्र में उपलब्ध संसाधनों को नजर में रखते हुए निवेश की संभावनाओं को चिन्हित किया है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र में भी अधिकतम पूंजी निवेश सुनिश्चित करने के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं जुटाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।


मलैया ने कहा कि सागर जिले में राक फास्फेट की प्रचुर उपलबधता को देखते हुए इस खनिज पर आधारित इकाइयों में निवेश के लिए निवेशकों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

First Published : April 3, 2008 | 9:57 PM IST