देश के सबसे बड़े मेट्रो शहरों में से एक बेंगलूरु में रियल स्टेट क्षेत्र के दाम चार वर्षों तक बढ़ने के बाद आजकल लगातार गिरते जा रहे हैं।
कूलियर्स इंटरनेशनल की क्षेत्रीय निदेशक समीरा चंद्र गुप्ता का कहना है कि ‘पिछले चार-पांच महीनों से प्रमुख व्यापार वाले इलाकों में रियल इस्टेट क्षेत्र में किसी भी तरह की बढ़ोत्तरी नहीं देखी गई हैं।’ रियल स्टेट में अचानक आए इस बदलाव का कारण आपूर्ति का मांग से ज्यादा हो जाना है। इसके साथ ही स्टॉक मार्केट में लगातार आ रही गिरावट और आर्थिक मंदी की आहट ने भी रियल स्टेट क्षेत्र को नुकसान पहुंचाया है।
हैबीटेट वैंचर्स के कार्यकारी निदेशक शिवरात मालाकाला का मानना है कि शहर की कई पॉश कालोनियों में रियल इस्टेट क्षेत्र के दामों में पहले से काफी कमी आ चुकी है।