मंदी का असर पड़ा करों पर, विभाग ने घटाया लक्ष्य

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 8:03 PM IST

मंदी की मार से अब राज्यों की जेब भी ढीली होने लगी है। छत्तीसगढ़ के कर विभाग ने इस साल करों से होने वाली कमाई में 150 करोड़ रुपये कम होने की आशंका जताई है।
कर विभाग में मौजूद सूत्रों ने बताया कि चालू वित्त वर्ष के लिए कर विभाग ने कर से लगभग 2,500 करोड़ रुपये की कमाई का लक्ष्य बनाया था। लेकिन मंदी के असर को देखते हुए विभाग ने इस लक्ष्य में 150 करोड़ रुपये की कमी करने का फैसला लिया है।
अब विभाग ने 2,350 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है। लेकिन जनवरी तक विभाग लगभग 1,100 करोड़ रुपये का ही कर वसूल कर पाया है। हालांकि विभाग के अधिकारियों को पूरा भरोसा है कि वह इस लक्ष्य को हासिल कर लेंगे।
कर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘आमतौर पर फरवरी और मार्च में ही पूरे साल का 50 फीसदी कर आता है।’ मौजूदा  वित्त वर्ष समाप्त होने से पहले ही विभाग इसे लेकर सक्रिय भी हो गया है। इसके लिए विभाग ने इसी महीने लगभग एक दर्जन कारोबारियों के यहां छापे मारे हैं और आने वाले कुछ दिनों तक यह सिलसिला चलता रहेगा।

First Published : March 14, 2009 | 12:31 PM IST