बच्चों व बेसहारा बुजुर्गों को पेंशन

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 4:41 AM IST

दिल्ली सरकार ने कोरोना से मौत होने पर परिजनों को मुआवजा के साथ पेंशन देने का निर्णय लिया है। सरकार अनाथ बच्चों और बेसहारा बुजुर्गों को 2,500 रुपये महीना पेंशन देगी। सरकार ने बिना राशन कार्ड वाले जरूरतमंद गरीबों को भी मुफ्त राशन देने का फैसला किया है। बीते 24 घंटे में संक्रमण दर और मामलों में गिरावट देखी गई। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि सरकार ने कोरोना से प्रभावित परिवारों को आर्थिक मदद देने का निर्णय लिया है। 
कोरोना के कारण जिन बच्चों ने माता-पिता को खो दिया है, उन्हें 2,500 रुपये प्रति महीना की आर्थिक मदद उनके 25 साल की उम्र तक दी जाएगी। इसके साथ ही सरकार इन बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी उठाएगी। 

केजरीवाल ने कहा कि कई ऐसे परिवार हैं, जिनके घर में कमाने वाले की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। ऐसे परिवारों को 50 हजार रुपये मुआवजा के साथ 2,500 रुपये महीना पेंशन भी दी जाएगी। कोरोना से मरने वाले लोगों के परिजनों को भी 50 हजार रुपये मुआवजा दिया जाएगा। सरकार ने गरीबों को मुफ्त राशन देने का भी फैसला किया है।

First Published : May 19, 2021 | 1:08 AM IST