उप्र में नेवेली का बिजली संयंत्र

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 9:01 AM IST

सार्वजनिक क्षेत्र की नेवेली लिग्नाइट निगम उत्तर प्रदेश विद्युत निगम लिमिटेड के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में 2,000 मेगावाट क्षमता वाले ताप विद्युत संयंत्र की स्थापना करेगी।


इस बहुप्रतीक्षित बिजली संयंत्र के प्रस्ताव को हाल ही में एनएलसी के निदेशक मंडल ने मंजूरी दी है। निगम के प्रबंध निदेशक अवनीश अवस्थी ने बताया, ‘परियोजना के लिए मंजूरी हासिल करने का मामला काफी दिनों से लंबित था।’ 

उन्होंने बताया कि इस परियोजना में एनएलसी की हिस्सेदारी 76 फीसदी और यूपीपीसीएल की 24 फीसदी  हिस्सेदारी है। इसके अलावा एनएलसी बोर्ड ने 19 करोड़ रुपये लागत वाले अग्रिम कार्रवाई प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है और इस बाबत बोर्ड ने स्वीकृति हासिल करने के लिए केंद्रीय कोयला मंत्रालय के पास एक प्रस्ताव भेजा है। केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम द्वारा  प्रस्तावित समझौता पत्र के मसौदे के मुताबिक एनएलसी ने परियोजना में अपनी हिस्सेदारी को 74 प्रतिशत से बढ़ाकर 76 प्रतिशत कर दिया है।

First Published : July 3, 2008 | 9:10 PM IST