अन्य समाचार

Neet row: बिहार पुलिस को NTA से मिले संदर्भ प्रश्न पत्र

पिछले महीने पटना में तलाशी के दौरान एक सुरक्षित घर से कथित तौर पर लीक हुए प्रश्न पत्रों के ‘‘जले हुए टुकड़े’’ बरामद किए गए थे

Published by
भाषा   
Last Updated- June 22, 2024 | 4:51 PM IST

बिहार पुलिस ने कथित नीट-यूजी ‘‘पेपर लीक’’ मामले में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) से संदर्भ प्रश्न पत्र प्राप्त करने का दावा किया है।

इस मामले की जांच कर रही बिहार आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा कि पिछले महीने पटना में तलाशी के दौरान एक सुरक्षित घर से कथित तौर पर लीक हुए प्रश्न पत्रों के ‘‘जले हुए टुकड़े’’ बरामद किए गए थे, जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजे जाने से पहले संदर्भ प्रश्न पत्रों के साथ मिलान किया जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले महीने जांच शुरू होने के बाद से हम संदर्भ प्रश्न पत्रों के लिए एनटीए से अनुरोध कर रहे थे। आख़िरकार, उन्होंने ज़रूरी कार्रवाई की है।’’

सूत्रों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जांच लिए ईओयू की प्राथमिकी के आधार पर एक अलग शिकायत दर्ज करने की तैयारी कर रहा है।

सूत्रों ने कहा कि जांच के दौरान ईडी अपराध से प्राप्त कमाई की पहचान करेगी और आरोपियों/संदिग्धों की संपत्तियों को कुर्क करने की कार्यवाही शुरू करेगी।

सूत्रों ने कहा कि ईओयू के शीर्ष अधिकारी केंद्र के शिक्षा विभाग और अन्य संबंधित शाखाओं के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जांच के संबंधित कुछ पहलुओं पर चर्चा करने के लिए आज दिल्ली जा सकते हैं।

बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक अभयानंद ने ‘‘पीटीआई-’’ से कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि नीट-यूजी 2024 परीक्षा में गंभीर अपराध हुए हैं। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि पेपर लीक हुआ था… अब तक जुटाए गए सबूत भी पेपर लीक होने का संकेत दे रहे हैं। मामले की जांच पीएमएलए के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत भी की जानी चाहिए क्योंकि इस मामले में काला धन शामिल है।’’

First Published : June 22, 2024 | 4:51 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)