उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए अपना शहर छोड़कर कोसों दूर जाने के दिन लद गए हैं।
दिनों-दिन पेशेवरों की बढ़ती मांग ने व्यावसायिक शिक्षा को जबरदस्त बढ़ावा दिया है और शायद यही वजह है कि लखनऊ से कुछ किलोमीटर पर बसे विभिन्न शिक्षण संस्थानों में तरह-तरह के पाठयक्रमों की शुरूआत की गई है।
इस वक्त प्रबंधन और इंजीनियरिंग में तकनीकी पाठयक्रम हॉट सीट के रूप में उभर कर सामने आ रहे हैं। मसलन, आज छात्रों के लिए ये दोनों ही विषय सबसे पसंदीदा बने हुए हैं। संस्थानों में अपना प्रवेश सुरक्षित करने के लिए छात्र कार्यालयों में लंबी-लंबी कतारे लगाए खड़े हैं।
सागर इंस्टीटयूट्स ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के सचिव सुनिल कुमार झुनझुनवाला ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘पेशेवर शिक्षा पाने वाले उम्मीदवारों की संख्या में आमूलचूल वृध्दि देखने को मिली है। वास्तव में, आने वाले दिनों में पेशेवर शिक्षण संस्थानों में भी तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, ताकि व्यावसायिक शिक्षा की बढ़ती मांग की आपूर्ति हो सकेगी।’
लखनऊ के आसपास के क्षेत्र शिक्षण केंद्रों के नए हब के रूप में उभर कर सामने आ रहे हैं। लखनऊ के पड़ोसी जिले बाराबंकी एक ऐसी ही जगह है जहां उच्च शिक्षा मुहैया कराई जा रही है। झुनझुनवाला ने बताया, ‘अगर हमें अपनी चारो ओर तकनीकी और सामाजिक विकास को गति प्रदान करना है तो यह बेहद जरूरी है कि पेशेवर शिक्षा की संभावनाओं को विकसित किया जाए। यही नहीं पेशेवर शिक्षा उचित मूल्य पर उम्मीदवारों को मुहैया कराई जाए। इसमें कोई शक नहीं कि इससे कानपुर, बरेली, रायबरेली, गोरखपुर और सीतापुर के आसपास रहने वाले छात्रों को अतिरिक्त मदद मिलेगी।’
उन्होंने बताया, ‘हमारे यहां अधिकांश छात्र उत्तर प्रदेश के इन्हीं शहरों से आते हैं। हालांकि बिहार और जम्मू और कश्मीर से भी छात्र यहां आते हैं।’ सागर इंस्टीटयूट्स ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट संस्थान लखनऊ से महज 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह संस्थान इंजीनियरिंग और प्रबंधन की डिग्री मुहैया कराता है। प्लेसमेंट के बारे में पूछे जाने पर झुनझुनवाला ने बताया कि विप्रो, सत्यम, इंफोसिस और टीसीएस जैसी कंपनियां नियमित रूप से छात्रों की ले जाती हैं। कंपनियां संयुक्त कैंपस को ज्यादा पसंद करती है।