छत्तीसगढ़ में बिजली बनाने के लिए कर्नाटक तैयार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 8:03 AM IST

छत्तीसगढ़ में बिजली आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कर्नाटक सरकार ने राज्य में बिजली संयंत्र स्थापित करने की इच्छा व्यक्त की है।


जवाब में छत्तीसगढ़ सरकार ने कर्नाटक सरकार के प्रस्ताव के प्रति सकारात्मक प्रतिक्रिया जाहिर की है। बहरहाल, कोयला संपन्न इस राज्य में बिजली के क्षेत्र में निवेश करने के लिए अभी भी चार राज्य कतार में खड़े हैं।

ऊर्जा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बिजनेस स्टैंडर्ड से हुई बातचीत में बताया, ‘कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदीयुरप्पा ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को लिखे पत्र में छत्तीसगढ़ में मेगा पॉवर प्रोजेक्ट स्थापित करने की इच्छा जाहिर की है।’ पत्र में येदीयुरप्पा ने कहा, ‘बिजली संयंत्र की स्थापना के लिए छत्तीसगढ़ का वातावरण सबसे उपयुक्त है।

कर्नाटक सरकार छत्तीसगढ़ में 2000 मेगावाट वाली बिजली संयंत्र की योजना बना रही है। इस परियोजना को मूर्त रूप देने के लिए कर्नाटक सरकार करीब 10,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी।’ अधिकारी ने बताया कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बिजली संयंत्र की स्थापना के लिए उपयुक्त स्थान और इस परियोजना से संबंधित अन्य आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए डॉ. सिंह से गुहार लगा रहे हैं। हालांकि पत्र में यह भी लिखा गया है कि छत्तीसगढ़ में प्रस्तावित संयंत्र से कर्नाटक को भी बिजली आपूर्ति की जाएगी।

अधिकारी ने बताया, ‘राज्य के मुख्यमंत्री ने इस पत्र को ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के पास भेज दिया है ताकि इस पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।’ ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ अधिकारि ने बताया कि कागजी कार्रवाई पूरी होने के साथ ही कर्नाटक सरकार के वरिष्ठ अधिकारी रायपुर में परियोजना के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए आ जाएंगे।

First Published : June 29, 2008 | 10:36 PM IST