facebookmetapixel
PAN-Aadhaar लिंक करने की कल है आखिरी तारीख, चूकने पर भरना होगा जुर्माना2026 में मिड-सेगमेंट बनेगा हाउसिंग मार्केट की रीढ़, प्रीमियम सेगमेंट में स्थिरता के संकेतYear Ender 2025: IPO बाजार में सुपरहिट रहे ये 5 इश्यू, निवेशकों को मिला 75% तक लिस्टिंग गेनIDFC FIRST ने HNIs के लिए लॉन्च किया इनवाइट-ओनली प्रीमियम कार्ड ‘Gaj’; जानें क्या है खासियत90% प्रीमियम पर लिस्ट हुए इस SME IPO के शेयर, निवेशकों को नए साल से पहले मिला तगड़ा गिफ्ट2026 में सोना-चांदी का हाल: रैली जारी या कीमतों में हल्की रुकावट?Gujarat Kidney IPO की शेयर बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 6% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयरGold silver price today: सोने-चांदी के दाम उछले, MCX पर सोना ₹1.36 लाख के करीबDelhi Weather Today: दिल्ली में कोहरे के चलते रेड अलर्ट, हवाई यात्रा और सड़क मार्ग प्रभावितNifty Outlook: 26,000 बना बड़ी रुकावट, क्या आगे बढ़ पाएगा बाजार? एनालिस्ट्स ने बताया अहम लेवल

कागजों में उलझा ग्रेटर पटना

Last Updated- December 07, 2022 | 10:45 AM IST

पटना का कायाकल्प करने के मकसद वाली नीतीश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ग्रेटर पटना प्लान अभी भी कागजों पर ही चल रही है।


राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की तर्ज पर बनाई जाने वाली इस परियोजना में हाजीपुर, दानापुर, फतुहा और आस-पास के जिलों को शामिल करने की बात कही गई थी। इस पूरी परियोजना के लिए 74,000 एकड़ जमीन की व्यवस्था की जानी थी।

जवाहर लाल नेहरू शहरी विकास योजना के तहत चलने वाली इस योजना में कई नए आवासीय सब-डिवीजन, शॉपिंग सेंटर, हॉस्पिटल, पार्क, स्कूल और खेलकूद के मैदान तैयार करने के प्रस्ताव थे, लेकिन दो साल बीत जाने के बाद किसी प्रकार की अपेक्षित प्रगति नहीं हुई है।

शहरी विकास विभाग की मुख्य सचिव श्रीमती एस. जलजा ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि इस मास्टर प्लान की योजनाओं का संपूर्ण दस्तावेज कैबिनेट को सौंप दिया गया है। पटना और बोधगया जिलों में इसके शुरुआती कामों की प्रक्रिया भी आरंभिक अवस्था में है। उन्होंने बताया कि इस बाबत सारी रिपोर्ट राष्ट्रीय योजना आयोग को भी दे दी गई है। इस मास्टर प्लान के अंतर्गत पटना के किनारे गंगा नदी के बगल में मैरीन ड्राइव बनाने की बात भी कही गई थी।

वैसे सरकार कह रही है कि इन परियोजनाओं को राज्य अधिकृत एजेंसियों के माध्यम से ही पूरा करेगी। शहर में ओवरब्रिज और सड़कों के निर्माण करने के लिए टांटिया कंस्ट्रक्शन को अधिकृत किया गया था, लेकिन निर्धारित समय में काम पूरा न होने की वजह से उससे यह प्रोजेक्ट छीन लिया गया। इस कार्रवाई को लेकर भी निर्माण कार्य में बाधा पहुंची।

ग्रेटर पटना मास्टर प्लान के तहत पटना जंक्शन के आसपास के इलाके सहित न्यू मार्केट और पुरानी बांकीपुर जेल के आसपास के इलाके को पॉश शॉपिंग मॉल और मल्टीप्लेक्स में तब्दील करने की बात भी इस परियोजना के तहत शामिल करने की बात कही गई थी। इस मास्टर प्लान के तहत पटना को 2021 तक मेट्रो सिटी बनाने की भी योजना है। विजन 2021 के  मुताबिक पटना को सैटेलाइट टाउन बनाने के साथ यहां  गगनचुंबी इमारतों, एक्सप्रेसवे का भी विकास किया जाएगा। राज्य शहरी विकास विभाग के उच्च अधिकारी ने कहा कि पटना में इसी योजना के अंतर्गत मास रैपिड ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम (एमआरटीएस) की भी व्यवस्था की जाएगी।

कीजिए इंतजार

पटना को 2021 तक मेट्रो सिटी बनाने की योजना है
एनसीआर की तर्ज?पर पटना, हाजीपुर, दानापुर और फतुहा के विकास की योजना फिलहाल कागजों पर चल रही है

First Published - July 13, 2008 | 10:03 PM IST

संबंधित पोस्ट