facebookmetapixel
LIC शेयर पर ब्रोकरेज हाउस का भरोसा, दमदार नतीजों के बाद 23% तक रिटर्न की उम्मीद42 दिनों में बिकीं 52 लाख से ज्यादा गाड़ियां, त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड तोड़ बिक्रीStudds Accessories IPO: ग्रे मार्केट में ₹630 तक पहुंचा था शेयर, पर लिस्टिंग पर पड़ा ढीलाNifty पर बड़ा खतरा! अगर आज 25,372 के नीचे बंद हुआ तो गिर सकता है 1,000 अंक – क्या तैयार हैं आप?Pine Labs का ₹3,899 करोड़ का IPO आज से खुला, ग्रे मार्केट में शेयर 5% प्रीमियम पर कर रहा ट्रेडसोना-चांदी के भाव में उछाल, MCX पर गोल्ड में ₹1,20,839 पर शुरू हुआ ट्रेडभारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO ला सकती है Jio, 170 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है वैल्यूएशनUS प्रेसिडेंट ट्रंप अगले साल आ सकते हैं भारत, PM मोदी को बताया ‘ग्रेट मैन’राष्ट्रीय श्रम नीति पर केंद्र-राज्य करेंगे मंथन, 11 नवंबर से दो दिवसीय बैठक2047 तक विकसित भारत के लिए चाहिए और बैंक, डिजिटल दौर में भी बढ़ेगी बैंकिंग की जरूरत: DFS

मेघालय के चार विधायकों ने थामा भाजपा का दामन

Last Updated- December 14, 2022 | 6:13 PM IST

मेघालय के चार विधायकों ने थामा भाजपा का दामन
PTI / नयी दिल्ली  December 14, 2022

14 दिसंबर (भाषा) मेघालय में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सत्ताधारी नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के दो और विपक्षी तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक सहित कुल चार विधायकों ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, भाजपा के राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा की मौजूदगी में इन विधायकों ने यहां पार्टी मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

जिन चार विधायकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है, उनमें एनपीपी की फेरलिन संगमा और बेनेडिक्ट मारक, तृणमूल कांग्रेस के एचएम शांगप्लीयांग और निर्दलीय सैम्युएल संगमा शामिल हैं।

असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन पूर्वोत्तर के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि मेघालय के चार मौजूदा विधायक एक साथ भाजपा में शामिल हुए हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसे विधायकों के साथ आने से राज्य में भाजपा ने एक नयी शुरुआत की है।

ज्ञात हो कि 2018 के विधानसभा चुनाव में राज्य की 60 में से सिर्फ दो ही सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी।

एनपीपी भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा है और अभी तक दोनों के बीच मधुर संबंध रहे हैं।

एनपीपी के दो वर्तमान विधायकों को पार्टी में शामिल करने का भाजपा का निर्णय दर्शाता है कि फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव में वह एक मजबूत ताकत के रूप में उभरने को लेकर दृढ है।

शर्मा ने कहा कि भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी विधायक अनुभवी हैं और अपने-अपने क्षेत्रों में खासा प्रभाव रखते हैं।

इस अवसर पर उन्होंने विश्वास जताया कि इनके भाजपा में शामिल होने से मेघालय में पार्टी की स्थिति और मजबूत होगी और अगले विधानसभा चुनाव में परिणाम भाजपा के पक्ष में आएंगे।

असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के तहत पूर्वोत्तर के राज्यों में 2014 के बाद से जबरदस्त बदलाव आया है और हर क्षेत्र में प्रगति हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘पूर्वोत्तर को पूरी तरह से मुख्यधारा में लाया गया है और भाजपा की तीन राज्य सरकारें (असम, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर) फिर से सत्ता में आई हैं।’’

बाद में भाजपा में शामिल सभी चारों विधायकों ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की।

नड्डा ने सभी का भाजपा में स्वागत करते हुए एक ट्वीट में कहा, ‘‘आप सभी अपार क्षमताओं से लैस हैं और मुझे यकीन है कि आपके आने से हमारी पार्टी को बहुत लाभ होगा और मोदी जी के ‘अंत्योदय’ के मिशन को पूरा करने में हमें मदद करेंगे। आप सभी को मेरी शुभकामनाएं।’’

संबित पात्रा ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर देश के विकास का एक नया इंजन बनेगा।

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि मेघालय मोदी के विकास के एजेंडे में शामिल होने के लिए तैयार है।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र पवनेश

First Published - December 14, 2022 | 12:43 PM IST

संबंधित पोस्ट