मप्र का पहला ऑटो एक्सपो 28 से 30 अप्रैल तक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 7:52 PM IST

► आयोजन में हरित तकनीक, ईवी और वाहन क्षेत्र के स्टार्ट अप्स पर जोर
► इस उद्योग के विक्रेताओं और खरीदारों को लाया जाएगा एक मंच पर
वाहन उद्योग को और अधिक गति प्रदान करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा  इंदौर शहर में आगामी 28 से 30 अप्रैल तक ऑटो एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार का यह अपनी तरह का पहला आयोजन है। इस आयोजन में 300 से अधिक प्रमुख वाहन निर्माता, सेवा प्रदाता एवं वाहनों के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनियां हिस्सा लेंगी। जिन कंपनियों ने ऑटो एक्सपो में शिरकत करने की पुष्टि कर दी है उनमें वोल्वो, फोर्स मोटर्स, महिंद्रा  टू व्हीलर्स, भारत बेंज, जॉन डीरे आदि  शामिल हैं।
राज्य सरकार ने इस आयोजन में शिरकत के लिए शीर्ष यात्री एवं वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनियों, अर्थ मूवर उपकरण बनाने वाली कंपनियों, कलपुर्जे बनाने वाली कंपनियों आदि को न्योता दिया है। ऑटो एक्सपो में पर्यावरण के अनुकूल वाहनों यानी हरित ऊर्जा आधारित वाहनों तथा प्रणालियों पर विशेष जोर दिया जाएगा। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स तथा वाहन क्षेत्र के स्टार्ट अप्स इस आयोजन के केंद्र में हैं।
मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम (एमपीआईडीसी) के इंदौर कार्यालय के कार्यकारी निदेशक रोहन सक्सेना के मुताबिक, ‘1200 से अधिक कंपनियों को ऑटो एक्सपो में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है जिनमें से बड़ी तादाद में कंपनियों ने आने की पुष्टि कर दी है। इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियों ने इसमें विशेष रुचि दिखायी है।’
ऑटो एक्सपो का आयोजन मध्य प्रदेश शासन, एमपीआईडीसी और प्रदेश का सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम विभाग निजी क्षेत्र के भागीदारों के साथ मिलकर कर रहे हैं। आगामी 28 से 30 अप्रैल तक चलने वाले इस आयोजन में देश की प्रगति में वाहन क्षेत्र के योगदान, हरित ऊर्जा के क्षेत्र में हो रहे नवाचार और वाहन क्षेत्र के स्टार्ट अप्स पर चर्चा के अलावा खरीदारों और विक्रेताओं को एक मंच पर लाने के लिए भी सत्र आयोजित किए गये हैं।
इंदौर के निकट पीथमपुर और भोपाल के निकट मंडीदीप में देश के शीर्ष ऑटो क्लस्टर स्थापित हैं। प्रदेश में इस समय 30 से अधिक मूल उपकरण निर्माता और 200 से अधिक वाहन कलपुर्जा निर्माता कंपनियां हैं जिनमें दो लाख से अधिक लोग रोजगारशुदा हैं।

First Published : April 14, 2022 | 11:45 PM IST