facebookmetapixel
Kotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्टअमेरिका का वेनेजुएला पर बड़ा हमला: राजधानी काराकास हुए कई जोरदार धमाके, देश में इमरजेंसी लागूStock Split: एक शेयर टूटेगा 10 भाग में! A-1 Ltd का छोटे निवेशकों को तोहफा, निवेश करना होगा आसानBonus Stocks: अगले हफ्ते दो कंपनियां देंगी बोनस, निवेशकों को बिना लागत मिलेंगे एक्स्ट्रा शेयरअंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए राहत, रेड चैनल पर कस्टम्स अधिकारी अब हर कदम करेंगे रिकॉर्ड!Zomato CEO ने गिग वर्क मॉडल का बचाव किया, कहा 10.9% बढ़ी कमाईApple ने भारत में बनाई एंकर वेंडर टीम, ₹30,537 करोड़ का निवेश; 27 हजार से अधिक को मिलेगा रोजगार

Dhanteras 2023: धनतेरस पर झारखंड के बाजार जोरदार कारोबार के लिए तैयार

सराफा बाजार में प्रमुख शोरूम और दुकानों में काफी चहल-पहल है क्योंकि पिछले साल की तुलना में इस साल सोने की मांग बढ़ी है

Last Updated- November 10, 2023 | 12:50 PM IST
Buying Gold on Diwali

झारखंड के बाजार शुक्रवार को धनतेरस के अवसर पर जोरदार कारोबार के लिए तैयार हैं। राज्य चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफजेसीसीआई) के उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ दो साल पहले कोविड-19 वैश्विक महामारी से उत्पन्न उथल-पुथल के बाद अब बाजार स्थिर है। लोगों की खर्च करने की क्षमता बढ़ी है।

कह सकते हैं कि इस साल बाजार की स्थिति बेहतर है।’’ मल्होत्रा ने कहा, ‘‘ हालांकि ऐसे आंकड़े देना उचित नहीं होगा, लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि पिछले धनतेरस की तुलना में कारोबार 25 प्रतिशत अधिक रहेगा।’’ दोपहिया और चार-पहिया वाहनों दोनों की मांग में वृद्धि के साथ वाहन क्षेत्र में तेज कारोबार होने की संभावना है। सुधा मोटर्स के निदेशक अभिषेक सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स) की मांग अधिक है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों खासकर दोपहिया वाहनों की मांग में भारी वृद्धि हुई है।

बाजार का रुख सकारात्मक है और हमें उम्मीद है कि बिक्री पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर होगी।’’ रांची स्थित इलेक्ट्रॉनिक सामानों के एक विक्रेता ने बताया बड़े स्क्रीन वाले स्मार्ट टेलीविजन, मोबाइल और साउंड सिस्टम की मांग में वृद्धि के साथ इलेक्ट्रॉनिक सामानों के बाजार में बड़ी संख्या में बिक्री की उम्मीद है। रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन और इंडक्शन कुकटॉप्स की भी बुकिंग बढ़ी है। हर साल की तरह इस बार भी बर्तनों के बाजार में तेजी की उम्मीद है। रांची के प्रमुख बर्तन बाजारों में ग्राहकों की भीड़ बृहस्पतिवार शाम से ही दिखने लगी थी।

बर्तनों के विक्रेता रविंद्र अग्रवाल ने कहा, ‘‘तांबा, इस्पात और कांस्य से बनी वस्तुओं की काफी मांग है। तांबा, इस्पात और कांस्य से बनी वस्तुओं की काफी मांग है।’’ सराफा बाजार में प्रमुख शोरूम और दुकानों में काफी चहल-पहल है क्योंकि पिछले साल की तुलना में इस साल सोने की मांग बढ़ी है। मल्होत्रा ने कहा कि स्थानीय बाजारों को ई-टेलर्स से बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, उपभोक्ता जागरूक हो रहे हैं और पिछले कुछ वर्षों की तुलना में ग्राहकों की संख्या में वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि फेडरेशन ने लोगों से ऑनलाइन खरीदारी के बजाय स्थानीय बाजार से चीजें खरीदने की भी अपील की।

First Published - November 10, 2023 | 12:50 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट