facebookmetapixel
Delhi Weather Today: दिल्ली में कोहरे के चलते रेड अलर्ट, हवाई यात्रा और सड़क मार्ग प्रभावितNifty Outlook: 26,000 बना बड़ी रुकावट, क्या आगे बढ़ पाएगा बाजार? एनालिस्ट्स ने बताया अहम लेवलStock Market Update: शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 150 अंक गिरकर खुला; निफ्टी 25900 के नीचेबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांसStocks To Watch Today: InterGlobe, BEL, Lupin समेत इन कंपनियों के शेयरों पर आज रहेगा फोकसYear Ender: भारत के ऊर्जा क्षेत्र के लिए 2025 चुनौतियों और उम्मीदों का मिला-जुला साल रहानवंबर में औद्योगिक उत्पादन 25 महीने में सबसे तेज बढ़ा, विनिर्माण और खनन ने दिया बढ़ावाBPCL आंध्र प्रदेश रिफाइनरी में 30-40 फीसदी हिस्सेदारी विदेशी निवेशकों को बेचेगी, निवेश पर बातचीत शुरूकेंद्र ने रिलायंस और बीपी से KG-D6 गैस उत्पादन में कमी के लिए 30 अरब डॉलर हर्जाने की मांग कीRBI की रिपोर्ट में खुलासा: भारत का बैंकिंग क्षेत्र मजबूत, लेकिन पूंजी जुटाने में आएगी चुनौती

भोपाल आईटी पार्क यूनीटेक को

Last Updated- December 07, 2022 | 7:00 AM IST

रियल एस्टेट कंपनी यूनीटेक ने 61.10 करोड़ रुपये में भोपाल आईटी पार्क सौदे को हासिल कर लिया है।


कंपनी से इससे पहले 44.15 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी हालांकि बाद में उसे रद्द कर दिया गया। बोली के लिए केवल दो कंपनियों की छंटनी की गई थी।

यूनीटेक के अलावा के रहेजा ने बोली में हिस्सा लिया और 48.51 करोड़ रुपये की बोली लगाई। एक अन्य रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ ने पहली बोली पेशकश के दौरान 41.49 करोड़ रुपये कोट किए थे। भोपाल आईटी पार्क 212 एकड़ क्षेत्रफल पर फैला होगा। पार्क को हाल में विशेष आर्थिक क्षेत्र का दर्जा भी मिल गया है।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि राज्य कैबिनेट ने कंपनी की पेशकश को मंजूरी दे दी है। कंपनी को सभी फेसीलिटीज में 2 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र का विकास करना होगा। इसके अलावा राज्य सरकार जल्द ही जबलपुर और ग्वालियर आईटी पार्क के लिए बोली आमंत्रित करेगी। ये पार्क क्रमश: 90 एकड़ और 29.65 एकड़ जमीन पर तैयार किए जाएंगे। इन पार्को को भी सेज का दर्जा मिल चुका है। इनके लिए कुछ गैर रियल एस्टेट कंपनियों ने भी अपनी इच्छा जताई है।

भोपाल आईटी पार्क की कीमत 3,000 रुपये प्रति वर्ग फीट है और 180 एकड़ जमीन पर विकसित किया जाएगा। इस जमीन की कीमत 218.53 करोड़ रुपये है। इस पार्क में करीब 10 आईटी कंपनियों को कारोबार शुरू करने की इच्छा जताई है। इस बीच राज्य सरकार ने इंदौर आईटी पार्क के लिए भी आईओआई मांगे हैं।

राज्य के वाणिज्य और उद्योग मंत्री  जयंत मलैय्या ने बताया कि ‘हमने इंदौर आईटी पार्क के लिए भी ईओआई मांगे हैं।’ उन्होंने उम्मीद जताई कि इस पार्कके लिए निवेशकों की उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिलेगी।

First Published - June 22, 2008 | 11:28 PM IST

संबंधित पोस्ट