| एपटीपीसी डिबेंचर के जरिये 500 करोड़ रुपये जुटाएगी |
| PTI / नयी दिल्ली December 14, 2022 |
14 दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी शुक्रवार को निजी नियोजन आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी कर 500 करोड़ रुपये जुटाएगी।
कंपनी ने बीएसई को भेजी सूचना में बताया, ”एनटीपीसी ने 16 दिसंबर, 2022 को निजी नियोजन के जरिये 500 करोड़ रुपये के असुरक्षित गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने का फैसला किया है। यह 15 अप्रैल, 2023 को यानी 10 साल 3 महीने 30 दिन में परिपक्व होगा।’’ इस पर ब्याज सालाना 7.44 प्रतिशत होगा।
सूचना के अनुसार, आय का उपयोग पूंजीगत व्यय के वित्तपोषण, मौजूदा ऋणों की अदायगी और अन्य सामान्य कारोबारी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। डिबेंचर बीएसई पर सूचीबद्ध होगा।
भाषा रिया रमण