यूपी में सरकारी दफ्तरों में 100 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 3:11 AM IST

कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी और जनजीवन के पटरी पर लौटने के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने महामारी को लेकर नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। अब प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में 100 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है। 

उत्तर प्रदेश में सभी कार्यालय 100 फीसदी कर्मचारियों के साथ खुलेंगे। प्रदेश सरकार के मंगलवार को जारी निर्देश के मुताबिक संक्रमण की रोकथाम के लिए कार्यालयों में भीड़-भाड़ ना हो उसका ख्याल रखा जाएगा। प्रत्येक कर्मचारी अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर उसका उपयोग करेंगे। संक्रमण से प्रभावित क्षेत्रों में कार्यालयों को बंद करने या उसमें उपस्थिति के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा फैसला लिया जाएगा।  

प्रदेश सरकार ने हालांकि अभी स्कूलों, कॉलेजों में छात्रों की उपस्थिति पर रोक लगा रखी है।  प्रदेश में शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी अभी जारी रहेगी और सभी बाजार सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक खुलेंगे।

वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार घटते जा रहे मामलों के बीच अब तक डेल्टा प्लस वैरिएंट का एक भी मरीज नहीं मिला है। प्रदेश में जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिये कोरोना के नए वायरस से संक्रमण के मामलों की पहचान के लिए तीन केंद्र बनाए गए हैं।

First Published : June 29, 2021 | 11:38 PM IST