facebookmetapixel
सरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचार

आईआईएम में गेम्स से जानें मार्केट की चाल

Last Updated- December 05, 2022 | 6:58 PM IST

देश के टॉप बी-स्कूल इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट(आईआईएम), अहमदाबाद में स्टूडेंट आजकल ऑनलाइन गेम खेलने में व्यस्त हैं।


जी नहीं, हम आपके साथ मजाक नहीं कर रहे। दरअसल, ये स्टूडेंट्स ऑनलाइन गेम्स खेलकर बाजार के उतार-चढ़ाव और उसकी चाल को भांपने की कोशिश कर रहे हैं।आईआईएम, अहमदाबाद का केस स्टडी के जरिये पढ़ाने का तरीके दुनिया भर में नामी है। इसीलिए तो वह अपने स्टूडेंट्स को ऑनलाइन गेम्स के जरिए पोर्टफोलियो मैनेजमेंट की कला सिखा रहा है। इस काम में इस संस्थान की मदद कर रही है ट्रेडक्रैकर.कॉम नामक वेबसाइट।


यह वेबसाइट लोगों को एक प्रकार का सिम्यूलेटर मुहैया करवाती है। इस पर लोग-बाग झूठमूठ की ट्रेडिंग मार्केट के उतार-चढ़ाव और उसकी चाल के बारे में जान सकते हैं। साथ ही, यह कमोडिटी ट्रेडिंग की भी बारीकियां समझने-बूझने में स्टूडेंट्स की काफी मदद करता है। इस वेबसाइट का जादू ऐसा है कि आईआईएम, अहमदाबाद ने तो इस अपने पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम (पीजीपी) के दूसरे साल में शामिल भी कर लिया है।


इस बात से सीख लेते हुए कई दूसरे इंस्टीटयूटों और बी-स्कूलों ने भी ट्रेडक्रैकर.कॉम से बातचीत शुरू कर दी है, ताकि वह भी उसे अपने कैरिकुलम में शामिल कर सकें।आईआईएम अहमदाबाद देश का ऐसा पहला संस्थान है, जो ट्रेडक्रैकर के सिम्यूलेटर प्रोग्रामों का इस्तेमाल स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए करता है। हालांकि, इसे एक गेमिंग वेबसाइट कहा जा सकता है, पर यह केवल मजे करने के लिए नहीं बनाया गया है।


यह अपने-आप में एक वृहत फाइनैंसियल ट्रेडिंग सिम्यूलेटर है। यहां मेंबर अपना झूठमूठ का पोर्टफोलियो बना सकते हैं। साथ ही, असल बाजार की कीमत के आधार पर झूठमूठ में टे्रडिंग भी कर सकते हैं। मेंबर यहां एनएसई में लिस्टेड शेयरों (वायदा और विकल्प के साथ) की झूठमूठ में ही सही, खरीद-बिक्री कर सकते हैं। साथ ही, वे यहां एनसीडीईएक्स और एमसीएक्स में लिस्टेड कमोडिटी की भी खरीद बिक्री कर सकते हैं।


कीमतें यहां एनएसई, एनसीडीईएक्स और एमसीएक्स की असल कीमतों के आधार पर ही तय की जाती हैं। ग्लोबल ट्रेडक्रैकर लिमिटेड के निदेशक वैभव मोरारका का कहना है कि, ‘इससे हमारे सदस्यों को कीमतों के उतार-चढ़ाव के बारे में समझने में काफी आसानी हो जाती है।


साथ ही, इससे उन्हें असल जिंदगी के खतरों और रिटर्न के बारे में समझने में भी काफी मदद मिलती है।’ आईआईएम-ए के भी निदेशक समीर बरुआ का कहना है कि,’यह गेम हमारे स्टूडेंट्स के लिए काफी मददगार रहा। इससे उन्हें मार्केट की छोटी-छोटी बातों को समझने में काफी मदद मिली।’

First Published - April 2, 2008 | 11:22 PM IST

संबंधित पोस्ट