बॉलीवुड शोमैन राजकपूर के परिवार से गहरे जुड़ी है भारत में महिला बीमा एजेंट्स के भागीदारी की कहानी। जीवन बीमा व्यवसाय के 24.43 लाख बीमा एजेंटों में केवल 29% महिलाएं है।
ट्रेनिंग के दौरान महिलाओं को पहले साल हर महीने 7000 रूपये, दूसरे साल 6000 रूपये और तीसरे साल 5000 रूपये स्टाइफंड दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार, 09 दिसंबर को हरियाणा के पानीपत में ‘बीमा सखी’ योजना का शुभारंभ किया।
इस योजना में देश की एक लाख महिलाओं को बीमा एजेंट के रूप में तीन साल की ट्रेनिंग दी जाएगी।
पहले चरण में 35 हजार महिलाओं को बीमा सखी बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी।
पढ़ें – पीएम मोदी ने आखिर क्यों लॉन्च की ‘बीमा सखी’ योजना? आंकड़ों से समझे सारी
Video: मोदी सरकार का Middle Class को तोहफा.. Investment के लिए सरकारी स्कीम?
#WomenInInsurance #insurance #LIC #women #InsuranceAgent